अमरावती

विवाहित महिला की जहर पिकर आत्महत्या

ससुराल वालों से त्रस्त होकर आत्महत्या करने की भाई की शिकायत

अमरावती/प्रतिनिधि दि.७ – जिले के चांदूर रेलवे तहसील के घुईखेड के समीप सातेफल स्थित एक 22 वर्षीय विवाहिता ने जहर पिकर आत्महत्या करने की घटना घटीत हुई है. ससुराल के लोगों की मानसिक प्रताडना से त्रस्त होकर आत्महत्या करने की शिकायत विवाहिता के भाई ने देने के बाद तलेगांव दशासर पुलिस ने तीनों के खिलाफ विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है.
फरियादी मनोज संतोष सहारे (पथ्रोट निवासी) ने दी हुई लिखित रिपोर्ट के अनुसार उनकी एक बहन रोशनी (22) का विवाह 28 जून 2020 को चांदूर रेलवे तहसील के सातेफल स्थित राहुल रमेश शेंडे के साथ धार्मिक रितीरिवाजों के अनुसार हुआ था और वह सातेफल में उसके पति के गांव रहती थी. राहुल शेंडे के पास घर पर ही स्टेशनरी की दुकान है. इसी बीच 2 जुलाई की रात 9.30 बजे फरियादी के मोबाइल पर उसकी बहन रोशनी शेंडे ने फोन कर बताया कि उसकी सास उसे अपमानास्पद बर्ताव देकर तू हमारे घर में आयी तब से हमारे पीछे पनौती लगी है, ऐसा कहकर उसे हमेशा मानसिक रुप से प्रताडित करती थी. बहन रोशनी ने उनसे त्रस्त होकर जहर पिकर आत्महत्या की, इस आशय की शिकायत फरियादी मनोज सहारे ने तलेगांव दशासर पुलिस में दी है. इस शिकायत पर तलेगांव दशासर पुलिस ने आरोपी राहुल रमेश शेंडे, रमेश रामचंद्र शेंडे व एक महिला आदि के खिलाफ दफा 498 (अ), 306, 34 के तहत 5 जुलाई को अपराध दर्ज किया. इस घटना के तीन आरोपी फरार बताये गए है. मामले की जांच थानेदार आकरे के मार्गदर्शन में एपीआई संदीप बिराजे कर रहे है.

Related Articles

Back to top button