अमरावती

विवाहित महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

बेनोड़ा शहीद पुलिस ने दर्ज किया मामला

वरूड़/दि.१०– तहसील के काटी निवासी विवाहित महिला दुर्गा विष्णू दापुरकर ने आज दोपहर में घर में साड़ी से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली. पता चला है कि विवाहित महिला दुर्गा के पति विष्णू दापुरकर दिहाड़ी मजदूरी करने के लिए काम पर गए थे. इस बीच महिला ने अपने १२ साल की बेटी और ८ साल के बेटे को घर के बाहर खेलने के लिए भेज दिया. इसके बाद दुर्गा ने घर का दरवाजा बंद कर दिया और साडी के सहायता से फांसी का फंदा बांधकर आत्महत्या कर ली. विवाहिता के पति ने घटना की शिकायत बेनोडा पुलिस थाने में दर्ज करायी. मामले की जांच थानेदार सुनील पाटिल के मार्गदर्शन में बीट जमादार सुभाष शिरभाते कर रहे है.

Back to top button