अमरावतीमहाराष्ट्र

फांसी लगाकर विवाहित महिला की खुदकुशी, पति सहित तीन पर मामला दर्ज

अंजनगांव सुर्जी/दि. 3 – शहर के सुर्जी परिसर के द्वारका चौक निवासी विवाहित महिला ने शनिवार की रात घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतक महिला का नाम उज्वला उर्फ यशस्विनी वैभव सदाफले (26) है. उसे 8 माह की बेटी है. मृतक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने पति सहित सास, ससुर के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक उज्वला सदाफले का पति वैभव सदाफले यह जम्मू-कश्मीर में सेना में कार्यरत है. सास-ससुर खेती करते है. मृतक महिला के पिता ने पुलिस में दर्ज की शिकायत में आरोप किया है कि, उसकी बेटी को उसका पति वैभव सदाफले, सास मालती सदाफले, ससुर विजय सदाफले यह शादी में दहेज न देने के कारण गालीगलौच कर मारपीट करते थे. इसके अलावा बेटी होने के कारण पर से ही छिंटाकशी कर उसकी प्रताडना करते थे. इसी कारण उज्वला उर्फ यशस्विनी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. शिकायत के आधार पर पुलिस ने चारों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Back to top button