अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

चौथी मंजिल से कूदकर विवाहिता की आत्महत्या

खोलापुरी गेट थाना क्षेत्र के पार्वती नगर की घटना

अमरावती/दि. 10 – एक 27 वर्षीय विवाहिता ने अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली. यह घटना रविवार मध्यरात्री के बाद खोलापुरी गेट थाना क्षेत्र के पार्वती नगर में घटित हुई. मृतक महिला का नाम पार्वती नगर निवासी आरती है.
जानकारी के मुताबिक आरती अपने परिवार के साथ पार्वती नगर के एक अपार्टमेंट में चौथी मंजिल पर रहती थी. रविवार 8 दिसंबर को मध्यरात्री के बाद वह अपने फ्लैट की गैलरी से नीचे कूद पडी. वह अपार्टमेंट के नीचे खडे चारपहिया वाहन पर गिरी. इस कारण ठंड के इस मौसम में रात के समय जोरादार आवाज आई. इस कारण आरती का पति नींद से जाग उठा और कमरे में पत्नी आरती न दिखाई देने पर उसने गैलरी से नीचे नजर दौडाई तब आरती गंभीर अवस्था में नीचे पडी दिखाई दी. उसने भयभीत होकर चीखना-चिल्लाना शुरु किया और अपार्टमेंट के नागरिकों की सहायता से तत्काल अपनी पत्नी को निजी अस्पताल में भर्ती किया. लेकिन सोमवार 9 दिसंबर को दोपहर में उपचार के दौरान आरती की मृत्यु हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही खोलापुरी गेट पुलिस का दल तत्काल घटनास्थल आ पहुंचा और उन्होंने पंचनामा किया. मृतक आरती के पति की शिकायत पर पुलिस ने फिलहाल आकस्मिक घटना दर्ज की है. प्राथमिक जांच में यह खुदकुशी रहने की जानकारी सहायक पुलिस आयुक्त जयदत्त भंवर ने दी है. आरती की आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है.

Back to top button