
* पति समेत सास-ससुर पर मामला दर्ज
अमरावती /दि.23– नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र में आने वाले गुणवंतवाडी शेगांव-रहाटगांव मार्ग पर रहने वाली एक नवविवाहिता ने सोमवार को घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने वाली महिला का विवाह 6 माह पूर्व सचिन दगडू घुले (20) के साथ हुआ था और वर्तमान में वह तीन माह की गर्भवती थी. मृतका के जीजा ने नांदगांव पेठ थाने में दर्ज की शिकायत में पति और सास-ससुर के अत्याचारों से त्रस्त होकर विवाहिता ने आत्महत्या की रहने का आरोप किया है. मृतक महिला का नाम ईशा सचिन घुले है. पुलिस ने पति सहित ससुराल के 4 सदस्यों के खिलाफ बीएनएस की धारा 80, 85, 3 (5) के तहत मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक ईशा का विवाह छह माह पूर्व सचिन घुले के साथ हुआ था. विवाह में दहेज नहीं देने तथा वह घर के काम ठीक से न करने के कारण पर से उस पर पति सचिन घुले, सास, जेठ हरीश घुले और उसकी पत्नी शारीरिक व मानसिक अत्याचार करते थे. ईशा तीन माह की गर्भवती थी. ससुरालवालों के अत्याचार से तंग आकर उसने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. सोमवार को मृतक ईशा का अंतिम संस्कार करने के बाद उसके जीजा दिलीप उत्तमराव पाईकवार (32) ने नांदगांव पेठ थाने में शिकायत दर्ज की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.