
अमरावती/ दि.4- खोलापुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के तालाबपुरा में रहनेवाली 33 वर्षीय विवाहित महिला प्रीति अरूण शिरभाते ने खुद के घर में दुपट्टे के सहारे फांसी लगा ली. यह सनसनीखेज घटना आज सुबह उजागर हुई. महिला के पास किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला. फांसी लगाकर आत्महत्या करने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ. पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रीति एक व्यवसायी की पत्नी है. घटना के समय पति घर में ही सोया था. मूल वर्धा की रहनेवाली महिला ने व्यवसायी के साथ दूसरा विवाह रचाया था. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार घटना के समय रात के वक्त होटल व्यवसाय से जुडे अरूण शिरभाते और उनकी पत्नी प्रीति ने साथ में भोजन किया. इसके बाद अरूण शिरभाते सोने के लिए गए. देर रात के वक्त प्रीति शिरभाते ने घर में दुपट्टे के सहारे खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सुबह जब अरूण शिरभाते नींद से उठे और देखा तो उनकी पत्नी प्रीति फांसी के फंदे पर झूल रही थी. उन्होंने तत्काल खोलापुरी गेट पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचने के बाद लाश फांसी के फंदे से उतारकर घटनास्थल का पंचनामा किया. इसके बाद पुलिस ने प्रीति की लाश पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रवाना की. प्रीति की लाश के पास किसी तरह का कोई सुसाईड नोट बरामद नहीं हुआ. प्रीति ने घातक कदम क्यों उठाया. यह स्पष्ट नहीं हो पाया. पुलिस ने फिलहाल आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर आगे की तहकीकात शुरू की है.