अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

विवाहिता की प्रताडना कर दिया तलाक

पति सहित ससुरालियों के खिलाफ मामला दर्ज

परतवाडा/दि.15- परतवाडा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत दर्याबाद में रहनेवाली 24 वर्षीय विवाहिता को शारीरिक व मानसिक तौर पर प्रताडित करते हुए उसे तीन बार तलाक कहकर तलाक दे दिया गया. जिसे लेकर महिला की ओर से मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने उसके पति शारीक खान करीम खान (30), ससुर करीम खान मेहबूब खान (58), देवर अर्शीद खान करीम खान (26) तथा अयूब खान मेहबूब खान (50) सहित एक महिला के खिलाफ पारिवारिक प्रताडना एवं मुस्लिम महिला विवाह हक अधिनियम 2019 के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया गया है.
इस संदर्भ में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक शिकायतकर्ता महिला का शारीक खान के साथ मुस्लिम रितीरिवाज के मुताबिक निकाह हुआ था. जिसके पश्चात दो माह तक अच्छे से व्यवहार करने के बाद उसके पति व ससुरालियों ने उसे अपने पिता से मोटर साइकिल व दो तोले सोने की चैन मांगकर लाने हेतु कहा और मांग पूरी नहीं करने पर आरोपियों ने उक्त महिला को शारीरिक व मानसिक तौर पर प्रताडित करना भी शुरु किया. साथ ही महिला के पति ने उसके साथ रिश्ता नहीं रखने की बात कहते हुए उसे तीन बार तलाक कहकर वैवाहिक रिश्ता खत्म करने की बात कही. परतवाडा पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Back to top button