अमरावतीमहाराष्ट्र

पैसों के लिए विवाहिता की ससुराल में प्रताडना

पति सहित सास, ससुर, ननद पर मामला दर्ज

अमरावती /दि.22– राजापेठ थाना क्षेत्र में रहने वाले एक 29 वर्षीय विवाहिता ने पुलिस में दर्ज की शिकायत में आरोप किया है कि, पैसों के लिए उसके पति, सास, ससुर और ननद उस पर शारीरिक व मानसिक अत्याचार करते है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने विवाहिता के ससुराल के 7 सदस्यों के खिलाफ प्रताडना सहित विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक अमरावती शहर के शारदा नगर रुईकर प्लॉट निवासी एक 29 वर्षीय विवाहिता ने पुलिस में दर्ज की शिकायत में आरोप किया है कि, उसका विवाह 7 अप्रैल 2022 को अचलपुर के बेगमपुरा निवासी नीलेश शालीग्राम मते (36) के साथ हुआ है. उसे दो साल की बेटी भी है. नीलेश मते पुणे की आईटीआई कंपनी में काम करता है. विवाह होने के कारण 15 अप्रैल 2022 को वह अपने पति के साथ पुणे चली गई और शिवओम सोसायटी दिघी में किराये के मकान में रहती थी. घर के बाजू में ही उसकी ननद अपने पति साथ रहती है. सास-ससुर कभी-कभी पुणे आते है. लेकिन घर के बाजू में रहने वाली ननद का उसके यहां आना-जाना लगा रहता था. शादी में मायके से दिया हुआ सोना वह अपने यहां लेकर चली गई थी. पश्चात पति नीलेश और ननद ने मिलकर सोने के उस आभूषण को मुथ्थुट फाइनांस में गिरवी रखा था. गर्भवती होने के बाद उस पर मानसिक अत्याचार शुुरु कर दिये थे और नया फ्लैट खरीदने के लिए मायके से पैसे लाने की मांग की जा रही थी. मां को कैंसर और पिता को हार्ट की समस्या रहने से पीडिता ने मायके से पैसे लाने से इंकार कर दिया था. इस कारण उस पर ससुराल में अत्याचार बढ गये थे और जान से मारने की धमकी भी दी जा रही थी. पीडिता के पति नीलेश ने आईसीआईसीआई बैंक से पीडिता के नाम फर्जी हस्ताक्षर कर कर्ज लिया था. साथ ही उसने पासपोर्ट और मेरिटल स्टेटस पर विवाह होने के बावजूद अविवाहित रहने की जानकारी रखी थी और राशन कार्ड से विवाहिता का नाम निकाल लिया था. 3 जनवरी 2023 को पीडिता को बेटी हुई. बेटी होने के बाद ससुराल में उस पर अत्याचार बढ गये थे. इन अत्याचारों से त्रस्त होकर विवाहिता मायके लौट आयी. लेकिन उसके पास से 70 ग्राम सोना ससुराल वालों ने रख लिया. शिकायत के आधार पर राजापेठ पुलिस ने पति नीलेश मते, ससुर शालिकराव मते, सास, दो ननद सहित कुल 7 लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 85, 296, 115 (1), 351 (2), 3 (5) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

Back to top button