अमरावती/दि.3- मायके से 20 लाख रुपए लाने की मांग को लेकर 32 वर्षीय विवाहिता पर शारिरीक व मानसिक अत्याचार करने के मामले में वलगांव पुलिस ने आरोपी पति सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया रहने की घटना वलगांव थाना क्षेत्र में घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक अकोला शहर के बडी उमरी परिसर निवासी 32 वर्षीय विवाहिता ने पुलिस में दर्ज की शिकायत में आरोप किया है कि, वर्ष 2020 में उसका विवाह चक्रधर मुरलीधर चव्हाण (30) के साथ हुआ हैं. शादी के छह माह बाद उसका पति मायके से पैसे लाने की मांग को लेकर उसे प्रताडित करने लगा और गालीगलौच भी करने लगा था. पीडिजा जब तीन माह की गर्भवती थी तब पैसो के कारण से उसके साथ चक्रधर मारपीट भी करने लगा. बेटा होने के बाद भी उसने कोई पूछताछ नहीं की. कोरोना काल में मायके से 20 लाख रुपए की मांग की इसके लिए ससुराल में पति के अलावा सास, ननद भी उसे प्रताडित कर रहे थे. मायके से पैसे न लाने पर ससुराल में न रहने की धमकी भी देने लगे. इन अत्याचाराेंं से त्रस्त विवाहिता व्दारा वलगांव थाने में दर्ज की गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने चक्रधर चव्हाण, सास मुक्ता चव्हाण और दो ननद के खिलाफ धारा 498 (अ), 504, 506 के तहत मामला दर्ज किया हैं.