चाकू का धाक दिखाकर विवाहिता का अपहरण कर दुराचार

अमरावती/दि.26 – स्थानीय नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत 22 वर्षीय विवाहित महिला को चाकू का धाक दिखाकर उसका अपहरण करने और उसे करीब 12 से 13 दिन बंधक बनाकर रखते हुए उसके साथ जोरजबरदस्ती किए जाने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर मिली शिकायत के आधार पर नागपुरी गेट पुलिस ने फैजान खान अन्नू खान (24, अन्सार नगर) के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है.
इस संदर्भ में 22 वर्षीय विवाहिता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक आरोपी फैजान खान अन्नू खान उसके पति का दोस्त है. जो उसके पति की गैरमौजूदगी में विगत 10 मई को सुबह 10 बजे उसके घर पर आया और उसे तेज धारदार चाकू का धाक दिखाकर उसके साथ जोरजबरदस्ती की. साथ ही यह बात किसी को भी बताने पर उसे व उसके बच्चे को जान से मार देने की धमकी दी. इसके बाद वह अगले दिन दुबारा उसके घर पर आया और उसे अपने साथ चलने के लिए कहा. साथ ही मना करने पर बच्ची को जान से मार देने की धमकी दी. जिसके चलते 11 मई को सुबह 10 बजे के आसपास उक्त विवाहिता फैजान खान के साथ चली गई. जो उसे हैदरपुरा लेकर गया और उसे वहां पर 12 से 13 दिन अपने पास बंधक बनाकर रखते हुए उसके साथ रोजाना जोरजबरदस्ती की. पश्चात उक्त विवाहिता जैसे-तैसे आरोपी के चंगूल से छुटकर अपने घर पहुंची तथा उसने नागपुरी गेट पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर नागपुरी गेट पुलिस ने बीएनएस की धारा 64 (2) (एम) व 351 (3) के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की.

Back to top button