अमरावतीमहाराष्ट्र

जहर गटकने वाली अंजनगांव की विवाहिता की अचलपुर में मौत

घरेलू विवाद पर से महिला ने उठाया कदम

अमरावती/दि.15– अंजनगांव सुर्जी की विवाहिता ने घरेलू कारणों से जहर गटककर खुदकुशी कर ली. गुरुवार की रात 2 बजे के दौरान एक निजी अस्पताल में उसकी मृत्यु हो गई. उसकी मृत्यु के बाद मायके वालों ने ससुराल के सदस्यों पर आत्महत्या के लिए प्रवृत्त करने का आरोप किया. पुलिस की मध्यस्थता के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए अंजनगांव रवाना किया गया. मृतक महिला का नाम अंजनगांव सुर्जी निवासी ज्योति अमोल बावणे (26) है.
जानकारी के मुताबिक मृतक ज्योति का मायका बडा आर्वी गांव है. तीन वर्ष पूर्व अंजनगांव के ठेकेदार के साथ काम करने वाले अमोल बावणे के साथ उसका विवाह हुआ था. गुरुवार की रात उसे गंभीर अवस्था में अचलपुर के उपजिला अस्पताल में भर्ती किया गया था. उसकी हालत गंभीर देख उसे वैद्यकीय अधिकारियों ने अमरावती रेफर किया. लेकिन अमरावती न ले जाते हुए ससुराल के सदस्यों ने उसे परतवाडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया. जहां उपचार के दौरान गुरुवार की रात 2 बजे के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. पश्चात शव पोस्टमार्टम के लिए उपजिला अस्पताल लाया गया.

* अस्पताल में तनाव का वातावरण
पोस्टमार्टम होने के बाद शव कब्जे में लेने के कारण पर से ससुराल और मायके वालों के बीच विवाद निर्माण हो गया. इस प्रकरण में परतवाडा पुलिस ने मध्यस्थी की. शिकायत कही भी दर्ज की जा सकती है और शिकायत मिलने पर निश्चित कार्रवाई की जाएगी. ऐसा आश्वासन मिलने के बाद शव अंजनगांव अंतिम संस्कार के लिए भेजा गया. इस दौरान उपजिला अस्पताल में तनावपूर्ण वातावरण निर्माण हो गया था.

Back to top button