घर में घुसकर विवाहिता से दुराचार

अमरावती/दि.29 – समिपस्थ नांदगांव पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत बोरगांव धर्माले गांव में रहने वाली एक विवाहिता के घर में घुसकर उसके साथ दुराचार किये जाने की घटना सामने आयी है. जिसकी शिकायत मिलने पर नांदगांव पेठ पुलिस ने जिनू धुर्वे (30, टेकडी ठाणे, तह. मोकेड, जि. छिंदवाडा) के खिलाफ भादंवि की धारा 376, 452 व 323 के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक छिंदवाडा जिलांतर्गत रहने वाली 22 वर्षीय विवाहिता अपने पति व देवर के साथ खेत मजदूरी का काम करने हेतु बोरगांव धर्माले गांव परिसर में रहती है. विगत 28 जून की सुबह उक्त महिला का पति और देवर हमेशा की तरह काम पर गये थे और वह अपने घर पर अपने बच्चे के साथ अकेली थी. तभी सुबह 11 बजे के आसपास जिनू धुर्वे अचानक ही उसके घर में घुस आया और उसे 500 रुपए देने का लालच देते हुए खुद को शरीर सुख देने की मांग की. जिससे इंकार करने पर जिनू धुर्वे ने उसे दो-चार थप्पड मारे और उसके दोनों हाथ बांधते हुए उससे नीचे जमीन पर गिरा दिया. इसके बाद जिनू धुर्वे ने उससे जबरन शारीरिक संबंध बनाए और यह बात किसी को भी बताने पर जान से मार देने की धमकी दी. पश्चात उक्त महिला ने अपने पति के घर लौटने पर उसे पूरा वाकया बताया और वह शिकायत दर्ज कराने हेतु पुलिस थाने पहुंची. जिसके आधार पर नांदगांव पेठ पुलिस ने अपराधिक मामला दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश करनी शुरु कर दी.