लोअर सिलना सिखाने के नाम पर विवाहिता से रेप
शहर के प्रमुख मार्केट की घटना
* आरोपी गुलाम अंसारी नामजद
अमरावती /दि.23– नागपुर रोड के प्रमुख कपडा मार्केट से भयंकर खबर आयी है. जिसके अनुसार लोअर सिलना सिखाने के नाम पर विवाहिता को काम पर रखा गया और फिर कारखाना संचालक ने ही उसका शोषण किया. अगस्त से 19 जनवरी दौरान यौन शोषण किये जाने की शिकायत नांदगांव पेठ थाने में पीडिता ने दर्ज करवाई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी गुलाम अंसारी (29, प्रवीण नगर) के विरुद्ध बीएनएस की धारा 64 (2) (एम) और 351 (2) के तहत अपराध दर्ज किया है.
शिकायतकर्ता के अनुसार वह आरीफ अंसारी के कारखाने में गुलाम अंसारी से लोअर सिलना सीख रही थी. 6 अगस्त 2024 को दोपहर 4 बजे अचानक कारखाने पर धाड पडने वाली है, ऐसा बताकर गुलाम ने शटर बंद किया और कपडे के ढेर पर शिकायतकर्ता गिरा किया. उससे अत्याचार किया. फिर एक दिन साइकिल से वालकी डैम ले गया. वहां भी सबेरे आरोपी ने पीडिता से रेप किया. गत 19 जनवरी को मार्केट में जब गुलाम अंसारी ने पीडिता से जोर जबर्दस्ती करने का प्रयास किया और फोन किया, तो पीडिता ने अपने पति को जानकारी दी. पुलिस शिकायत में कहा गया कि, पीडिता ने बदनामी के डर से अब तक जुबान नहीं खोली थी. अब उसने पति के साथ थाने आकर शिकायत दी है. एपीआई राउत आगे जांच कर रही है.