अमरावती

विवाहिता को दी पति व बेटा मार देने की धमकी

फ्रेजरपुरा थाने में दर्ज हुआ मामला

अमरावती/दि.13 – अपने साथ दोस्ती व संबंध नहीं रखने पर एक सिरफिरे व्यक्ति ने एक विवाहित महिला को उसके पति व बेटे को जान से मार देने की धमकी दी. साथ ही उसका लगातार पीछा करना भी जारी रखा. जिससे परेशान होकर उक्त विवाहित महिला ने रविवार की रात स्थानीय फ्रेजरपुरा पुलिस थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर पुलिस ने संतोष किसनराव गाभुले (42, खडकी, जि. अकोला) के खिलाफ विनयभंग का मामला दर्ज किया है.
शिकायत के मुताबिक कुछ माह पूर्व फे्रजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली विवाहिता की संतोष गाभुले के साथ जान पहचान हुई थी. जिसके बाद दोनों ने मोबाइल पर बातचीत करना और सोशल मीडिया पर चैटींग करना शुुरु किया. परंतु कुछ समय बाद संतोष की बातचीत और व्यवहार में अचानक ही बदलाव आना शुुरु हो गया. ऐसे में विवाहिता ने उसके साथ बातचीत करना बंद कर दिया, तो संतोष गाभुले 1 जून को अकोला से अमरावती पहुंंचा और फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत एक स्थान पर उसने इस विवाहित महिला का रास्ता रोककर उससे जानना चाहा कि, वह उसकी फोन कॉल क्यों नहीं उठा रही. साथ ही जब महिला वहां से अपना दुपहिया वाहन लेकर जाने का प्रयास करने लगी, तो उसने कई बार उसका रास्ता अडाते हुए महिला का विनयभंग किया और अपने साथ संबंध नहीं रखने पर महिला के पति व बच्चे को जान से मार देने की धमकी भी दी.

Related Articles

Back to top button