
परतवाडा /दि.15– एक विवाहिता पर शारीरिक व मानसिक अत्याचार कर उसे तलाक दिया गया. यह घटना 13 अप्रैल को अचलपुर थाना क्षेत्र में उजागर हुई. इस प्रकरण में पीडिता की शिकायत पर शारेक खान करीम खान (30), करीम खान मेहबूब खान (58), अयूब खान मेहबूब खान (50), अर्शिद खान करीम खान (26) और एक महिला के खिलाफ पारिवारिक अत्याचार व मुस्लिम महिला विवाह हक संरक्षण कानून 2019 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पीडित 24 वर्षीय विवाहिता का समाज के रितिरिवाज के मुताबिक शारेक खान के साथ विवाह हुआ था. शादी के बाद दो महीने उसे अच्छा रखा गया. पश्चात पति शारेक खान और ससुराल के सदस्य विवाहिता पर पिता के यहां से दुपहिया और दो तोला सोने की चेन लेकर आने के लिए प्रताडित करने लगा. मांग पूर्ण न किये जाने से आरोपी ने उस पर शारीरिक व मानसिक अत्याचार शुुरु किये. पश्चात शारेक ने अपनी पत्नी से कहा कि, उसे अब रिश्ता नहीं रखना है. 3 दफा तलाक तलाक तलाक कहकर उसे तलाक दे दिया. इस कारण विवाहिता ने अचलपुर थाना पहुंचकर महिला सेल के पास शिकायत दर्ज करवाई. समुपदेशन के बाद भी कोई हल न निकलने से अचलपुर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.