अमरावतीमहाराष्ट्र

विवाहिता पर ससुराल में अत्याचार, शरीर सुख की मांग

अंजनगांव सुर्जी थाने में मामला दर्ज

अमरावती /दि.14– ससुराल के सदस्यों द्वारा प्रताडना किये जाने के साथ दो सदस्यों द्वारा शरीर सुख की मांग किये जाने की शिकायत एक 23 वर्षीय विवाहिता ने की है. इस आधार पर अंजनगांव सुर्जी पुलिस ने 12 फरवरी की शाम मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक विवाहिता का पति अकोला गया था, तब आरोपी नाजीम ने उससे शरीर सुख की मांग की. इसके अलावा अगस्त 2022 में विवाहिता घर में अकेली थी, तब आरोपी शारीक (28) यह शिकायतकर्ता महिला के बेडरुम में घुसा और विनयभंग किया. वह कहने लगा कि, नाजीम ने उसके नहाते समय के फोटो भेजे है. वह किसी और को न भेजने के लिए शारीरिक संबंध स्थापित करने दे, ऐसा भी विवाहिता का आरोप है. इन सभी अत्याचारों से त्रस्त होकर विवाहिता द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज की गई.

Back to top button