पति के अत्याचार से त्रस्त विवाहिता ने चूहे मारने की दवा गटकी
अंजनगांव सुर्जी थाना क्षेत्र के पांढरी ग्राम की घटना
* जख्मी महिला पर अंजनगांव में उपचार जारी
* पुलिस ने आरोपी पति पर किया मामला दर्ज
अमरावती/दि.12 – शराब के नशे में घर पहुंचकर अपनी पत्नी के साथ बेवजह मारपीट कर अत्याचार किये जाने से त्रस्त हुई विवाहिता ने चूहे मारने की दवाई गटककर खुदकुशी करने का प्रयास किया. संबंधित महिला को अंजनगांव सुर्जी के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती किया गया है. महिला के बयान के आधार पर अंजनगांव पुलिस ने आरोपी विकास गजानन नवले (30) के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. यह घटना अंजनगांव सुर्जी थाना क्षेत्र के पांढरी ग्राम में घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक पांढरी ग्राम निवासी विकास नवले मंगलवार 11 फरवरी को शराब के नशे में घर पहुंचा और कोई कारण न रहते अपनी पत्नी को लातों घुसोें से पिटने लगा. पत्नी ने मारपीट करने का कारण पूछा तब उसे साडी से फांसी देने का प्रयास किया. किसी तरह महिला अपने आप को छूडाकर वहां से भागी, तब विकास ने फिर से उसे पकडकर बेदम पीटा. इस मारपीट में महिला गंभीर रुप से घायल हो गई. विकास हमेशा ही शराब के नशे में घर पहुंचकर अपनी पत्नी के साथ बेवजह मारपीट करता रहने से विवाहिता ने सुबह 10.30 बजे चूहे मारने की दवा गटक कर खुदकुशी करने का प्रयास किया. पडौसी महिलाओं ने उसे अंजनगांव के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती किया. डॉक्टरों ने उसे अचलपुर के उपजिला अस्पताल में रेफर किया है. लेकिन पीडित महिला की हालत नाजूक रहने से पिता के आने के बाद अचलपुर जाने की बात उसने अपने बयान में कही है. पुलिस ने आरोपी पति विकास नवले के खिलाफ बीएनएस की धारा 109, 115 (2), 85, 351 (2) के तहत मामला दर्ज किया है.