विवाहिता को प्रताडित कर घर से निकाला
अमरावती /दि.30– स्थानीय फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राहक न्यायालय के पास नंदनवन कालोनी में रहने वाली 43 वर्षीय विवाहिता को उसके पति एवं सास-ससुर सहित ससुरालियों ने मारपीट करते हुए प्रताडित किया और घर से भी निकाल दिया. इसके चलते पीडिता ने फ्रेजरपुरा पुलिस थाने पहुंचकर गुहार लगाई. जिसके आधार पर पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया.
इस मामले को लेकर दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया कि, मायके से पैसे लाने की मांग को लेकर पति संजय वानखडे व ससुर रघुनाथ वानखडे सहित परिवार की महिलाओं द्वारा पीडिता के साथ अक्सर ही गालीगलौज व मारपीट की जाती थी. वर्ष 2017 में पीडिता को उसके पिता की संपत्ति में से हिस्से के तौर पर 5 लाख रुपए मिले थे. यह रकम भी उसने अपने पति के हवाले कर दी थी. लेकिन इसके बावजूद भी उसका पति हमेशा ही उस पर तलाक देने हेतु दबाव बनाया करता था और जान से मारने की धमकी दिया करता था. 8 दिन पहले पीडिता को उसके पति व ससुरालवालों ने मारपीट करते हुए घर से बाहर निकाल दिया था और उसे उसके कपडे व गहने भी नहीं दिए. ऐसे में उक्त महिला ने पुलिस के पास पहुंचकर सहायता मांगी. पश्चात दोनों पक्षों के बीच महिला सेल के जरिए सामजस्य स्थापित करने का प्रयास किया गया. जिसके असफल रहने पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने उक्त महिला के पति व सास-ससुर सहित कुल 7 लोगों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया.