
चांदूर रेल्वे/दि.1 – चांदूर रेल्वे शहर के शिवाजी नगर परिसर में एक 29 वर्षीय महिला का शव कुएं में बरामद होने से खलबली मच गई है. महिला द्वारा खुदकुशी किये जाने का अनुमान लगाया गया है. मृतक का नाम पूजा रोशन बोबडे है.
मृतक महिला की मां ने पुलिस में दर्ज की शिकायत के मुताबिक पूजा की शादी 8 वर्ष पूर्व बासलापुर निवासी रोशन बोबडे के साथ हुई थी. उसे दो बेटे भी है. लेकिन पिछले एक साल से पूजा अपने दोनों बच्चों को साथ में लेकर शिवाजी नगर अपने माता-पिता के घर मायके में रहती थी. कुछ दिन पूर्व वह घर से अचानक चली गई और वापिस नहीं लौटी. ऐसे में शिवाजी नगर परिसर के कुएं में उसका शव बरामद हुआ. घटना की जानकारी मिलते ही चांदूर रेल्वे पुलिस का दल घटनास्थल आ पहुंचा और शव को कुएं से बाहर निकाला गया. ग्रामीण अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.