अमरावती

युवक की परेशानी से तंग आकर विवाहित युवती ने लगाई फांसी

रहिमापुर थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती/ दि.13- रहिमापुर थाना क्षेत्र के कापुस तलणी गांव में रहने वाली विवाहित युवती ने गांव के ही एक युवक व्दारा बार-बार परेशान किये जाने से तंग आकर 10 दिसंबर की दोपहर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक विवाहिता के पति की शिकायत पर रहिमापुर पुलिस ने आरोपी युवक विक्रम मेश्राम के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.
मिली जानकारी के अनुसार कापुस तलणी में रहने वाले विक्रम मेश्राम ने गांव की ही एक विवाहित महिला को जानबुझकर परेशान करना शुरु किया था. महिला के इच्छा के विरुध्द विक्रम मेश्राम अपने मोबाइल से महिला के वॉटस्एप पर संदेश भेजकर बार-बार मिलने की बात कह रहा था और नहीं मिलने पर अपने आप को खत्म करने की धमकी दे रहा था. इतना ही नहीं तो आरोपी ने विवाहिता से बार-बार मिलने की भी कोशिश की. जिससे तंग आकर विवाहिता ने खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. रहिमापुर पुलिस ने मृत विवाहिता के पति की शिकायत पर विक्रम मेश्राम के खिलाफ धारा 306 के तहत अपराध दर्ज किया है.

Back to top button