अमरावती
17 को मंगल ग्रह छुपेगा चांद के पीछे
अमरावती/प्रतिनिधि दि.१३ – आगामी शनिवार 17 अप्रैल को आसमान में एक अद्भुत संयोग देखने मिलेगा. शनिवार की शाम 5 बजकर 42 मिनट पर पंचमी का चांद अंधेरे को दूर करते हुए मंगल ग्रह को छुपा देगा व बाद में 7 बजकर 42 मिनट पर मंगल ग्रह चांद की रोशनी से बाहर आयेगा. तकरीबन दो घंटे तक मंगल ग्रह चांद की रोशनी में छुपा रहेगा. शाम 5.42 बजे तक सूरज की रोशनी तेज रहने से पिधान यूति शुरुआत में देख नहीं पायेंगे. लेकिन शाम 7 बजकर 42 मिनट पर मंगल ग्रह चांद को रोशनी से बाहर आते ही देखा जा सकता है.
इस अदभुत संयोग का लाभ लेने का आवाहन मराठी विज्ञान परिषद के खगोल शास्त्र शाखा प्रमुख रविन्द्र खराबे व प्रवीण गुल्हाने ने किया है.