अमरावती

नंदलाल लोया कन्या विद्यालय में शहिद भगतसिंग जयंती

विद्यालय प्रशासन ने किए श्रद्धा सुमन अर्पित

धामणगांव रेलवे प्रतिनिधि/दि.२९ – स्थानीय श्रीराम शिक्षण संस्था द्वारा संचालित नंदलाल लोया कन्या विद्यालय व श्रीराम कनिष्ठ महाविद्यालय में अमर शहिद भगतसिंग की जयंती मनाई गई. जिसमें धामणगांव रेलवे नगरपालिका की पूर्व नगरअध्यक्षा व विद्यालय की प्राचार्य अर्चना राउत के हस्ते शहिद भगतसिंग की प्रतिमा का पूजन किया गया. विद्यालय की प्राचार्य अर्चना राउत ने इस अवसर पर अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि आज शहिद सरदार भगतसिंग के विचारों की आवश्यकता है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि शहिद भगतसिंग के पदचिन्हों पर समाज और देश चले तो देश का कल्याण अवश्य होगा.
प्राचार्य अर्चना राउत ने अपने विचार प्रकट करते हुए आगे कहा कि,शहिद भगतसिंग केवल क्रांतिकारी नहीं थे वे उत्तम विचारवंत व आदर्श व्यक्ति भी थे. उनके विचार अंगीकार करने की आवश्यकता है. कोरोना प्रादुर्भाव को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस समय साधना कडू, अनिरुद्ध घुलक्षे,सुरेश काले, वृंदा जोशी, मंगला दुधाट, सुनीता ठाकुर, माला जगताप, कल्पना भंडारी, राजेश बनाईत, संजय बालापुरे, अशोक सौरिसे, वंदना साकुरे, ज्योति बुब, कमल छंगानी, पूर्वेश बरडे, रविंद्र भोगे, बालू गवली, किशोर दारोकार, किशोर पांडव, योगेश गायगोले, निशिकांत वासनिक, संजय जाधव उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button