अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

शहीद सागर हिमाने पर हुआ सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

तिवसा की स्मशान भूमि में दी गई अंतिम सलामी

तिवसा/दि.6 – भारतीय सेना की सिंग्नल रेजिमेंट में कार्यरत रहने वाले तिवसा निवासी सागर प्रभाकरराव हिमाने (30) की गत रोज ड्यूटी पर जाते समय इगतपुरी से इटारसी के बीच वीर मृत्यु हुई थी. जिसके बाद शहीद सागर हिमाने का पार्थिव आज सुबह 8 बजे तिवसा के त्रिमूर्ति नगर परिसर स्थित उनके निवास पर लाया गया. जहां से सुबह 9 बजे उनकी अंतिम यात्रा निकालते हुए हिंदु स्मशान भूमि में पूरे सैनिक सम्मान के साथ उनके पार्थिव पर अंतिम संस्कार किया गया. इस समय पुलगांव स्थित सेंट्रल एम्यूशन डिपो के सैनिक पथक ने हवाई राउंड फायर करने के साथ ही शहीद सागर हिमाने को अंतिम सलामी दी. इस समय क्षेत्र के विधायक राजेश वानखडे व तहसीलदार मयूर कलसे ने भी उपस्थित रहकर सरकार एवं प्रशासन की ओर से शहीद सागर हिमाने को श्रद्धांजलि अर्पित की और तिवसा पुलिस के पथक ने पुष्पचक्र अर्पित करते हुए देश के वीर सपुत को अंतिम विदाई दी.

* एक माह की छुट्टी के बाद रवाना हुए थे ड्यूटी पर
जानकारी के मुताबिक सिग्निल रेजिमेंट में कार्यरत रहने वाले सागर हिमाने एक माह की छुट्टी बिताने हेतु अपने घर आये हुए थे और छुट्टियां खत्म होने के बाद परसों ही ड्यूटी पर तैनात होने के लिए लेह लदाख जाने हेतु रवाना हुए थे. विशेष उल्लेखनीय यह था कि, छुट्टी पर रहने के दौरान ही सागर हिमाने को उनका प्रमोशन होने की खबर मिली थी. जिसके चलते परिवार में खुशी की लहर थी और सागर हिमाने भी प्रमोशन के साथ ड्यूटी पर तैनात होने हेतु बडे उत्साह से लेह लदाख जाने हेतु रवाना हुए थे. परंतु यात्रा के दौरान वे इटारसी के निकट ट्रेन से गिरकर हादसे का शिकार हो गये. जिससे उनके सिर पर काफी गंभीर चोटे आयी थी. इसकी वजह से उनकी मौत हो गई. पश्चात उनका पार्थिव उनके निवासस्थान पर भिजवाया गया. जहां से आज सुबह अंतिम यात्रा निकालते हुए उनके पार्थिव पर सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किये गये.

Back to top button