अमरावतीमहाराष्ट्र

शहीदी सप्ताह प्रारंभ

गुरुव्दारा में पाठ और अन्य कार्यक्रम

अमरावती/दि.23– चार साहेबजादे और शहीदों की शहादत निमित्य शहीदी गुरुपर्व निमित्त रविवार को गुरुव्दारा श्री गुरुसिंघ सभा बूटी प्लॉट राजापेठ में दिवान सजाया गया. जिसमें समूची स्त्री साधसंगत ने भाग लिया. श्री सुखमणी साहिब जी का पाठ, दुखभंजन साहिब जी का पाठ, नवा महल्ला जी का पाठ, चौपाई साहिबजी का पाठ, अते आनंद साहिब जी का पाठ किया गया. गुरु घर आकर शहीदी सप्ताह में रोज हाजिरी भरकर गुरु महाराज के आशिष प्राप्त करने की विनती समूची स्त्री साध संगत ने की है. 28 दिसंबर तक यह आयोजन रहेंगा. जिसमें बाल दिवस पर 26 दिसंबर को विशेष कार्यक्रम होंगे.

 

Back to top button