अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

संत कंवरराम साहिब के शहीदी वस्त्र मुंबई से अमरावती लाए जाएंगे

ऐतिहासिक धरोहर का पूजन मुख्यमंत्री शिंदे व उपमुख्यमंत्री फडणवीस करेंगे

* पत्रकार परिषद में संत साई राजेशलाल साहिब व पूज्य पंचायत कंवरनगर के अध्यक्ष प्रेमचंद कुकरेजा ने दी जानकारी
अमरावती/दि. 21 – सांप्रदायिक सद्भावना का संदेश देनेवाले, देश-विदेश के आराध्य अमर शहीद संत कंवरराम साहिब जिन्हें 1 नवंबर 1939 को सिंध के ‘रुक’ नामक रेलवे स्टेशन पर गोली मारकर शहादत का जामा पहनाया गया ऐसे दीनदुखियों के मसीहा संत कंवरराम साहिब के शहादत के समय वस्त्र, जुती व अन्य संग्रहनीय ऐतिहासिक धरोहर मुंबई खार निवासी खेमचंद जेठवानी सिंध से साथ लेकर आ गए थे. शहीदी वस्त्र व अन्य साहित्य को उन्होंने अपने पास संजोकर रखा और नित्य पूजन करते रहे. उनके पुत्र राधाकिशन जेठवानी भी इस परंपरा को निभाते आ रहे है. 85 साल के बाद 28 जून को यह ऐतिहासिक धरोहर कंवरधाम के गद्दीनशीन संत साई राजेशलाल साहिब ‘कंवर’ और संत कंवरधाम ट्रस्ट के ट्रस्टीयों को जेठवानी परिवार ससम्मान सौंपनेवाला है, ऐसी जानकारी संत साई राजेशलाल साहिब व पूज्य पंचायत कंवरनगर के अध्यक्ष प्रेमचंद कुकरेजा ने आज यहां आयोजित पत्रकार परिषद में दी.
संत साई राजेशलाल साहिब ने पत्रकार परिषद में बताया कि, 85 वर्ष बाद 28 जून को सुबह 10 बजे राधाकिशन जेठवानी पूज्य कंवरधाम के गद्दीनशीन संत साई राजेशलाल साहिब ‘कंवर’ और संत कंवरधाम ट्रस्ट के ट्रस्टीयों को ससम्मान सौपेंगे. पूजा-अर्चना पंडित महेश शर्मा के आचार्यत्व में होगी. इस अवसर पर भजन गायक उदय व पवनकुमार भजन प्रस्तुत करेंगे. संत साई युधिष्ठरलाल साहिब, संत साई कालीराम साहिब, संत साई मोहनलाल साहिब, बाबा मोहनदास साहिब, संत साई देवीदास साहिब को आमंत्रित किया गया है. इस अवसर पर समाज सेवी अशोक हरदासानी, राम जवाहरानी, नारायण बबलानी, विरेंद्र कुकरेजा, नानकराम नेभनानी, लप्पीभाई जाजोदिया, डॉ. विंकी रुखवानी, महेश सुखरामानी राजू जग्यासी, किशनचंद जगवानी, दिलीप लालवानी आदि प्रमुखता से उपस्थित रहेंगे. संत कंवरराम साहिब के शहीदी वस्त्र, जुती व अन्य ऐतिहासिक धरोहर का दर्शन व पूजन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस करेंगे. पत्रकार परिषद में संत साई राजेशलाल साहिब, पूज्य पंचायत कंवरनगर के अध्यक्ष प्रेमचंद कुकरेजा, तुलसी सेतीया, अनिता गगलानी, जुम्मनदास बजाज, डॉ. इंदरलाल गेमनानी आदि उपस्थित थे.

* अमरावती स्टेशन पर होगा भव्य स्वागत
संत कंवरराम धाम ट्रस्ट के कार्यालयीन सचिव तुलसी सेतिया ने बताया कि, संत कंवरराम धाम स्वप्नदृष्टा व ट्रस्ट के पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में इस ऐतिहासिक धरोहर को शुक्रवार 29 जून को अमरावती एक्सप्रेस से ससम्मान लाया जाएगा. अमरावती स्टेशन पर पूज्य पंचायत कंवर नगर, पूज्य पंचायत रामपुरी, पूज्य पंचायत दस्तूरनगर, पूज्य पंचायत बडनेरा तथा श्रद्धालुओं द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा.

* दर्शनार्थ रथयात्रा व स्कूटर रैली
संत कंवरराम सेवा संकल्प व सिंधुनगर ब्याइज ग्रुप, सिंधी महिला समाज के सहयोग से सेवा मंडल कंवर नगर से दर्शनार्थ रथयात्रा व स्कूटर रैली का भव्य आयोजन किया गया है. स्कूटर रैली में महिलाएं भी बडी संख्या में शामिल होंगी. यह रैली सेवा मंडल कंवर नगर से निकलकर पूज्य दरबार साहिब, शिव मंदिर वी.आई.पी. अपार्टमेंट, बापू कालोनी, शिवधारा आश्रम, शदाणी दरबार, फरशी स्टाप, दस्तूर नगर होते हुए कंवर धाम पहुंचेंगी. जहां पर सत्संग कीर्तन होगा. अमरावती के समस्त श्रद्धालुओं को बडी संख्या में उपस्थित रहने का आवाहन किया गया है.

* 26 को श्रद्धालुओं का जत्था होगा मुंबई रवाना
संत कंवरराम साहिब के शहीदी वस्त्र अंबानगरी में लाने के लिए संत साई राजेशलाल साहिब, पूज्य पंचायत कंवरनगर के अध्यक्ष प्रेमचंद कुकरेजा, पूर्वाध्यक्ष एड. वासुदेव नवलानी, संत कंवरराम धाम ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सुदामचंद तलडा, कोषाध्यक्ष लीलाराम कुकरेजा, अजय बत्रा, तुलसी सेतीया, सुरेंद्र पोपली, शंकरलाल बत्रा, जयराम सेवानी, अशोक बत्रा, सागर चावला, मोहसीन खान, हन्नी गोगीया आदि श्रद्धालुओं का जत्था 26 जून को विदर्भ एक्सप्रेस से मुंबई रवाना होनेवाला है.

Related Articles

Back to top button