अमरावती

श्री शिवाजी शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय में शहीद दिवस

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को दी आदरांजलि

अमरावती/दि.1 – देश को स्वतंत्रता दिलाने हेतु अपने प्राणों की आहुती देने वाले शहीदों की याद में श्री शिवाजी शिक्षण महाविद्यालय में शहीद दिवस व महात्मा गांधी पुण्यतिथि का आयोजन किया गया था. सामान्य प्रशासन महाराष्ट्र राज्य के परिपत्रक अनुसार राज्यभर में शहीद दिवस मनाया गया. इसी क्रम में स्थानीय श्री शिवाजी शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय में शिक्षक तथा शिक्षकेत्तर कर्मी की ओर से रविवार को 11 बजे दो मिनट का मौन रखकर आदरांजलि अर्पित की गई.
सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व शिक्षण महर्षी डॉ. पंजाबराव देशमुख की प्रतिमा का पूजन कर उनका अभिवादन किया गया. उसके पश्चात महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अंजली ठाकरे ने मार्गदर्शन करते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वतंत्रता आंदोलन में दिए गए योगदान की संपूर्ण जानकारी दी. इस समय डॉ. पी.एस. सायर, डॉ. उल्लास देशमुख, डॉ. पुष्पलता देशमुख, डॉ. विनोद मसराम, डॉ. चेतक शेंडे, डॉ. सचिन महल्ले, डॉ. सरोज उंबरकर, प्रा. सुशांत कुकडे, डॉ. अमोल दातार, निलेश ठाकरे, प्रमोद इंगले, धीरज देशमुख, ज्ञानेश्वर ठाकरे उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button