अमरावती

श्री शिवाजी कृषि महाविद्यालय में मनाया शहीद दिवस

राष्ट्रीय सेवा योजना पथक का आयोजन

अमरावती/दि.1 – स्थानीय श्री शिवाजी कृषि महाविद्यालय यहां पर राष्ट्रीय सेवा योजना पथक द्बारा शहीद दिवस का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एन.जे. चिखले ने शहीद भगत सिंग, राजगुरु, सुखदेव तथा डॉ. पंजाबराव देशमुख की प्रतिमा का पूजन कर पुष्पहार अर्पित किया और स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुती देने वाले शहीदों का अभिवादन किया.
23 मार्च 1931 को शाम 7.33 मीनट पर तीनो ही अमर शहीदों को फांसी की सजा दी गई थी. तीनों ही शहीदों ने हंसते-हंसते ‘मेरा रंग दे बसंती चोला’ गीत गाकर अपने प्राणों की आहुती दी थी. इन अमर शहीदों का महाविद्यालय में उपस्थित शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अभिवादन किया. कोरोना की पार्श्वभूमि पर महाविद्यालय द्बारा सभी दिए गए नियमों का पालन किया गया था. कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु राष्ट्रीय सेवा योजना समिति सदस्य डॉ. दीपक पाडेकर, डॉ. एन.ओ. खंडारे, डॉ. साबले, डॉ. सुलभा सरप ने अथक प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button