अमरावती/12 -अमरावती जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक में 15 अगस्त को ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. हर वर्ष बैंक का ध्वजारोहन बैंक के अध्यक्ष के हाथो किया जाता है. लेकिन इस बार इस प्रथा अलग रख बैंक के नवनिर्वाचित अध्यक्ष बच्चू कडू की संकल्पना से ध्वजारोहण देश के लिए शहीद हुए वीर जवान की पत्नी को दिया गया है.
15 अगस्त स्वाधीनता दिवस पर शहीद जवान की पत्नी सरस्वती ओंकारराव मासोदकर के हाथो ध्वजारोहन आयोजित किया गया है. सरस्वती मासोदकर के पति ओंकार मासोदकर देश की रक्षा करते समय जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड में 15 जनवरी 1995 में शहीद हुए थे. इस निमित्त शहीद जवान की स्मृति में उजाले के तौर पर इस जवान की पत्नी सरस्वती मासोदकर को ध्वजारोहण करने का अवसर विधायक बच्चू कडू ने दिया है. बैंक के इतिहास में पहली बार एक शहीद जवान की पत्नी के हाथो ध्वजारोहण होने की जानकारी बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेंद्र बकाल ने दी.