अमरावतीमहाराष्ट्र

मारुती वैन ने बैलगाडी को उडाया, तीन महिला घायल

एक बैल की मौत, दूसरा घायल

अमरावती /दि. 4– परतवाडा से अमरावती आ रही एक तेज रफ्तार मारुती वैन ने कपास की गांठ ले जा रही बैलगाडी को जबरदस्त टक्कर मार दी. इस हादसे में बैलगाडी पर बैठी 3 महिलाएं गंभीर रुप से घायल हो गई. जबकि एक बैल की मौत हो गई. वहीं दूसरा बैल गंभीर रुप से जख्मी हो गया. वलगांव पुलिस थाना अंतर्गत आनेवाले आष्टी फाटा के पास बुधवार 1 जनवरी को यह भीषण हादसा हुआ. दुर्घटना होते ही चालक वैन छोडकर वहां से भाग गया.
जानकारी के अनुसार आष्टी के भूषण सूर्यवंशी ने तीन महिला खेत मजदूरों के साथ मिलकर 1 जनवरी को संपूर्ण दिन अपने खेत से कपास तोडा. 1 जनवरी की ही रात को तीनों महिला मजदूरों के साथ कपास की गांठ बैलगाडी में रख वलगांव में कपास बेचने के लिए निकला. बैलगाडी आष्टी फाटा से वलगांव की तरफ जा रही थी तभी परतवाडा से अमरावती की तरफ आ रही एमएच 27-9850 क्रमांक की तेज रफ्तार मारुती ओमनी वैन ने बैलगाडी को टक्कर मार दी. यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि, बैलगाडी रास्ते पर लगे सीमेंट के खंभे से जा भिडी. इसे चलते बैलगाडी पर बैठी तीनों महिला मजदूर हवा में उडते हुए जमीन पर जा गिरी. हादसे में तीनों महिला मजदूर गंभीर रुप से घायल हो गई और भूषण के एक बैल की मौत हो गई. जबकि दूसरा बैल गंभीर रुप से घायल हो गया. दुर्घटना के बाद वैन चालू नहीं होने के चलते चालक वैन वहीं पर छोडकर अंधेरे का फायदा उठाकर खेत से होते हुए घटनास्थल से फरार हो गया. तीनों महिलाओं का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. इस संबंध में जानकारी मिलते ही पुलिस ने मारुती वैन जब्त कर थाने लाकर खडी कर दी. इस संबंध में पुलिस ने वैन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की जांच शुरु कर दी है.

Back to top button