अमरावती

माहेश्वरी पंचायत की कार्यकारिणी का चुनाव हुआ निर्विरोध

सरपंच पद पर प्रा. जगदीश कलंत्री का सर्वसम्मति से हुआ चयन

अमरावती/ दि.27– गत रोज श्री माहेश्वरी पंचायत के सरपंच एवं कार्यकारिणी का चुनाव सर्वसम्मति के साथ निर्विरोध तरीके से संपन्न हुआ. जिसमें सरपंच के तौर पर प्रा. जगदीश कलंत्री का आम सहमति के साथ चयन किया गया. जिनका समाज बंधुओं द्वारा अभिनंदन करते हुए करतल ध्वनि के साथ स्वागत किया गया.
बता दें कि, श्री माहेश्वरी समाज की वरिष्ठ संस्था श्री माहेश्वरी पंचायत अमरावती के सरपंच एवं कार्यकारिणी का 3 वर्षीय चुनाव 26 दिसंबर 2021 को संपन्न होना निश्चित था, लेकिन समाजबंधुओं की ओर से चुनाव प्रक्रिया शुरु रहते हुए नई मिसाल कायम रखते हुए सरपंच हेतु केवल एक ही आवेदन पत्र आने से सरपंच का चुनाव/चयन निर्विरोध 16 दिसंबर 2021 को ही तय हो गया था. साथ ही कार्यकारिणी सदस्य हेतु भी समाज के सदस्यों की ओर से केवल 16 आवेदन चुनाव हेतु प्राप्त हुए थे. समाज के वरिष्ठ महानुभावों के साथ पूर्व सरपंच सुभाष राठी, वर्तमान सरपंच केसरीमल झंवर, नवनिर्वाचित सरपंच जगदीश कलंत्री ने आवेदन पीछे लेने की तिथि 18 दिसंबर 2021 को सुबह 10 बजे आये हुए आवेदनकर्ता सदस्यों के साथ सभा ली गई. जिसमें समाज बंधुओं के साथ सभा में सर्वसम्मति से निर्णय लेेते हुए स्वखुशी से चुनावी जंग में 16 सदस्यों में से 2 सदस्य यदि अपनी-अपनी सहमति से चुनाव में आने वाले खर्च और समय की बचत हेतु आये हुए आवेदक सदस्यों में समाज के प्रति अपनी महानता दिखाते हुए प्रा. विजय लोहिया व नरेश झंवर ने चुनाव टालने हेतु समाजहित में अपने नाम वापस लेकर एक नई मिसाल समाज के सामने रखने पर सभी ओर से उनकी बहुत प्रशंसा होने के साथ आभार व्यक्त किया जा रहा है. इस प्रकार से तीनों सरपंचों की ओर से कार्यकारिणी सदस्यों हेतु 14 फार्म कायम रखने में सफलता हासिल करते हुए कार्यकारिणी के भी चुनाव निर्विरोध होना तय था, लेकिन चुनाव अधिकारी साहब व उनके साथियों व्दारा इसकी विधिवत घोषणा 26 दिसंबर 2021 को करने का निश्चित किया.
वहीं चुनाव हेतू सारी तैयारियां पिछले 15 दिन से समाज के जाने माने वकील और माहेश्वरी पंचायत चुनाव 2022-25 के चुनाव अधिकारी एड. राधेश्याम लढ्ढा और साथी एड. राजेंद्र महेंद्र, एड. नंदकिशोर कलंत्री की सफलता से पूरी कर ली गई थी. 26 दिसंबर 2021 को सुबह 10 बजे तीनों चुनाव अधिकारियों व्दारा नवनिर्वाचित सरपंच एवं कार्यकारिणी सदस्यों की निर्विरोध चयन प्रक्रिया संपन्न हुई. वर्तमान सरपंच केसरीमल झंवर तथा निवर्तमान सरपंच सुभाष राठी की प्रमुख उपस्थिति में सभा का आयोजन करते हुए एड.राजीव महेंद्र, एड.नंदकिशोर कलंत्री ने अपने-अपने विचार सभा के समक्ष रखते हुए सभी समाज बंधुओं का और समाजहित में अपना नामांकन वापिस लेनेवाले दो प्रत्याशियों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा वर्ष 2022-25 के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी व सरपंच की विधिवत घोषणा की. जिसमें सरपंच के रुप में प्रा.जगदीश कलंत्री के नाम की घोषणा करते हुए पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया. वहीं कार्यकारिणी सदस्य हेतु दामोधर बजाज, बिहारीलाल बूब, राधेश्याम भुतडा, डॉ. नंदकिशोर भुतडा, विजयप्रकाश चांडक, अशोक जाजू, विनोद जाजू, मधुसूदन करवा, घनश्याम नावंदर, प्रकाश पनपालिया, संजयकुमार राठी, नंदकिशोर राठी, सुरेश साबू, नितीन सारडा आदि की नियुक्ति निर्विरोध होते ही सभी का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया.
तीनों सरपंचों ने अपने-अपने मनोगत व्यक्त करते हुए चुनाव अधिकारियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत कर आभार माना. नवनिर्वाचित सरपंचों ने मनोगत व्यक्त करते हुए कहा कि, समाज व्दारा मेरा निर्विरोध चयन होना यानि मेरे प्रति समाज को बहुत कुछ नया करने का मानस है और उसे मैं यदि आज जैसे कार्यकारिणी सदस्य पूरी संख्या में उपस्थित है ऐेसे ही हर सभा में रहे तो कोई भी कार्य करना मेरे लिए कठिन नहीं है. चुनाव प्रक्रिया के बाद नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के वर्तमान सरपंच के साथ सभा ली गई. जिसमें बताया गया कि, आने वाले दिनों में जल्द ही पद निर्धारण ओर पदग्रहण की प्रक्रिया के अंतर्गत सभी की नियुक्ति की जाएगी.

Related Articles

Back to top button