अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मास्क, पुंगी, कैप, विग का जोरदार धंधा

होली पर मार्केट में धूूम

* 10 रूपए की भी पिचकारी
* लोगों में बढ रहा रंगोत्सव का चलन
अमरावती/ दि. 12- क्या ! केवल 10 रूपए में पिचकारी आती ? इस सवाल का रामदेव शापी के संचालक अमित नेमीचंद गोयल ने हां में न केवल उत्तर दिया. बल्कि वह छोटी पिचकारी सामने कर दी. गोयल ने बताया कि डेकोरेशन के लिए भी यह पिचकारी लोग खरीद रहे हैं. 20 रूपए से लेकर 100 रूपए तक आइटम इस रेंंज में है. अमित गोयल और उनके भाई रोहित गोयल इस सिजनल शॉपी पर सेल करते हैं. अमित ने बताया कि हाल के वर्षो में रंगोत्सव का चलन बढा है. इसके जो भी कारण रहे होंगे. लोग तरह- तरह के मास्क, विग, कैप, गॉगल, बलून, पुंगियां खरीद रहे हैं. सेल अच्छी है. दो- तीन दिन भोजन आदि के लिए भी फुर्सत नहीं हो पाती, इतनी ग्राहकी रहती है. देर रात तक जवाहर गेट के पास मोची गली के मुहाने पर स्थित गोयल की दुकान में ग्राहकी रहती है.
तरह- तरह के आइटम और पसंद
अमित गोयल ने अमरावती मंडल को बताया कि वे पिछले दशक भर से रामदेव शॉपी के नाम से अपना छोटा सा बिजनस कर रहे हैं. दिनोंदिन सेल बढ रही है. तरह- तरह के आइटम खास होली उपलक्ष्य उन्होंने ग्राहकों के लिए उपलब्ध करा रखे हैं. महीने भर पहले ही मुंबई और दिल्ली जाकर परचेसिंग की है. लोगों की पसंद के मुताबिक मास्क, पुंगी, कैप, बलून, गॉगल आदि लाए हैंं. पिचकारी की विशाल रेंज है. जिससे होली की ग्राहकी अच्छी हो रही है.
5 रूपए से लेकर 150 रूपए तक आइटम
अमित गोयल ने बताया कि 5 रूपए का भी मास्क उपलब्ध हैं. ऐसे ही 80-100 रूपए के मास्क के साथ ही 20 रूपए से लेकर कैप की रेंज 150 रूपए तक हैं. लेडिज विग 80 से लेकर 150 रूपए तक हैं. काफी पसंद किए जा रहे हैं. युवा वर्ग सामूहिक होली जश्न के लिए दर्जन दो दर्जन की खरीदी सहजता से कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि पक्के कलर की भी विक्री हो रही है. 10-20 रूपए में पाउच उपलब्ध है. जो छोटे- बडे समान रूप से खरीदी कर रहे हैं. अपने पिता की अंगुली पकडकर बच्चे मन पसंद पिचकारी का हठ पूरा करते हैं.
ऑटोमेैटिक बलून की डिमांड
दुकानदारों ने बताया कि मैजिक बलून की डिमांड काफी हैं. ऐसे गुब्बारों में मुंह पर रबर इस प्रकार लगा होता है कि नल की टोटी से लगाने के बाद भरने पर अपने आप पैक हो जाता है. उल्लेखनीय है कि समूची मोची गली इस तरह के सामान की दुकाने ंसजी है.

Back to top button