मासोद, परसोडा क्षेत्र में खदान मालिकों की बढी मनमानी
ग्रामवासियों ने विधायक रवि राणा के पास की शिकायत
-
विधायक राणा ने ली तत्काल जिलाधिकारी कक्ष में बैठक
अमरावती/प्रतिनिधि दि.१८ – मासोद, परसोडा क्षेत्र के खदान मालिकों की मनमानी बढ गई है. खदान मालिक सरकारी नियमों को ताक पर रखते हुए अवैध रुप से खनन कर रहे है. इस संबंध में ग्रामवासियों ने पहले विधायक रवि राणा के पास शिकायत दर्ज कराई. इस शिकायत की दखल लेकर विधायक रवि राणा ने तत्काल जिलाधिकारी पवनीत कौर के कक्ष में बैठक ली. इस समय जिलाधिकारी से ध्यान देने की मांग की गई. अन्यथा ग्रामवासियों के साथ मिलकर जिलाधीश कार्यालय में तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी विधायक राणा ने दी.
विधायक राणा ने बताया कि खदान मालिक अवैध विस्फोटक, बारुद, जिलेटीन आदि का उपयोग कर ब्लास्ट कर रहे है. जिससे गांव में झटके महसूस हो रहे है. नागरिकों के घरों की दीवारों में दरारे पड रही है. नागरिकों का स्वास्थ्य भी खतरे में पड गया है. मासोद, परसोडा, क्षेत्र के खदान मालिकों की मनमानी पर तुरंत रोक लगाई जाए, स्टोन के्रशर मालिकों पर दबाव बनाये, नियमों का उल्लंघन कर अवैध गौण खनिज चोरी कर सरकार का राजस्व डूबोने वालो पर तत्काल कार्रवाई कर के्रशर बंद किया जाए, अन्यथा स्वयं छापा मारकर क्रेशर बंद करने की चेतावनी दी गई है. इस समय विधायक रवि राणा सहित जिप सदस्य दिनेश टेकाम, जितू दुधाने, विनोद जायस्वाल, पंचायत समिति सदस्य रश्मी घुले, मिनल डकरे, आशिष कावरे, अजय घुले, सरपंच राजेंद्र खंडार, सुरज कालबांडे, संजय भलावी, शेैलेश कालबांडे, प्रशांत चांभारे, अजय गवली, अविनाश काले, भास्कर धानोरकर, बबनराव निंभोरकर, बाबाराव वैद्य, संजय अडसड, शेख इरफान शेख अब्बास, सागर कडू, भास्कर धानोरकर, सुशिल मेश्राम, मिर्जा अजिम बेग, विजय कडू, फिरोज शाह, सौरभ मेश्राम, शेख आसिफ, अजय बोबडे आदि उपस्थित थे.