अमरावतीमहाराष्ट्र

रवि नगर मंदिर में कल सामूहिक चालीसा

रामप्रिया श्रीजी के मुखारविंद से 11 बार होगा पाठ

* काक भूषंडी रामायण का भी होगा पठन
* हजारों की उपस्थिति, तैयारी परिपूर्ण
अमरावती/दि.20– रवि नगर स्थित प्रसिध्द संकट मोचन हनुमान मंदिर में जयंती उत्सव उपलक्ष्य आयोजित 11 बार हनुमान चालीसा पाठ में नया आयाम जोडते हुए काक भूषंडी रामायण पाठ भी इस बार होगा. कल रविवार 21 अप्रैल की शाम 5 बजे आयोजित कार्यक्रम की सभी तैयारी करीब-करीब पूर्ण हो जाने की जानकारी देवस्थान के पदाधिकारियों ने दी. उल्लेखनीय है कि गत डेढ दशक से सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन यहां किया जा रहा है. जिसमें 7-8 हजार लोग श्रध्दापूर्वक सहभागी होेते हैं.

काक भूषंडी रामायण की प्रतियां

आयोजकों ने बताया कि 11 बार हनुमान चालीसा पाठ के साथ नित्य वाचन के लिए काक भूषंडी रामायण पाठ की प्रतियां श्रध्दालुओं को वितरित होगी. जिसका उद्देश्य सभी घरों में नित्य रामायण पाठ होना है. कल के सवा घंटे के कार्यक्रम में भी इस रामायण का पाठ होगा. अधिकाधिक संख्या में सहभागी होने का आवाहन रवि नगर हनुमान मंदिर ने किया है.

रामप्रिया श्री जी के मुखारविंद से पाठ

हनुमान चालीसा में हजारों भाविकों की सहभागिता को देखते हुए मंदिर के सामने विशाल पंडाल सुशोभित किया गया है. उसी प्रकार राम प्रिया श्रीजी के मुखारविंद से े पाठ होगा. महिलाओं की उपस्थिति अधिक रहती है. उसे देखते हुए व्यवस्था की गई है. पाठ पश्चात भव्य आरती होगी और प्रसाद वितरण किया जायेगा. आयोजकों ने बताया कि रवि नगर मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन वर्षो से अनवरत है. लोग श्रध्दा और उल्लास से इस सामूहिक पाठ का इंतजार करते हैं. यह भी उल्लेखनीय है कि हनुमान जन्मोत्सव की यहां की छटा अनूठी रहती है.

Back to top button