
अमरावती/ दि. 12-14 मार्च को सामूहिक होली, गुलाल विधि कार्यक्रम का आयोजन पूज्य पंचायत कंवर नगर द्बारा किया गया है. पिछले अनेक वर्षो से पूज्य पंचायत कंवर नगर की यह परंपरा कायम है. स्थानीय सेवा मंडल के पुरूषों की गुलाल विधि और महिलाओं की एसएसडी धाम में गुलाल विधि सुबह 11 बजे होगी. इस संबंध में पूज्य पंचायत कंवर नगर अध्यक्ष प्रेमचंद कुकरेजा ने बताया कि गुलाल विधि कार्यक्रम से पहले सुबह 10 बजे सिंधु नगर शदानी दरबार में उसके पश्चात 11 बजे सेवा मंडल में और उसके बाद 12.30 बजे संत कंवर धाम में कार्यक्रम आयोजित किया गया है.
इस अवसर पर उपस्थित रहकर होली को उत्साह और जोश के साथ मनाने का आवाहन अध्यक्ष प्रेमचंद कुकरेजा ने सभी समाज बंधुओं से किया है. पूज्य पंचायत कंवरनगर अध्यक्ष प्रेमचंद कुकरेजा ने आगे बताया कि कार्यक्रम में सर्वप्रथम उन लोगों के नाम पुकारे जायेंगे. जिनका स्वर्गवास पिछली होली से इस होली के बीच हुआ है. इसके पश्चात जिस घर में यह दु:खदायी घटना हुई है. उस घर के सदस्यों को गुलाल लगाकर उनका शोक खत्म किया जायेगा.
इसके पश्चात सभी को गुलाल लगाकर प्रसाद का वितरण किया जायेगा. अध्यक्ष कुकरेजा ने कहा कि होली के इस त्यौहार में कंवर नगर, बाबा हरदास कॉलोनी, वीआईपी बापू कॉलोनी, देशना नगर, सिंधु नगर, अंबिका नगर, बालाजी नगर, बापटवाडी, दरोगा प्लॉट, प्रेम विहार कॉलोनी, शुभम कॉलोनी और समाज के सभी पुरूष, महिलाओं को इस कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया जा रहा है. जिसमें सभी समाजबंधु शामिल होेकर कार्यक्रम को सफल बनाए.