
* 21 साल की परंपरा कायम
अमरावती/दि.7-स्थानीय बजाज धर्मशाला में 14 मार्च को धुलिवंदन के अवसर पर सुबह 8.30 बजे सामूहिक होली मिलन समारोह व गुलाल विधि कार्यक्रम का आयोजन सिंधी सोशल ब्यूरो की ओर से किया गया है. पिछले 21 सालों से सिंधी सोशल ब्यूरो की यह परंपरा कायम है. जिसे समाज बंधुओं द्बारा भी उत्सफुर्त प्रतिसाद दिया जा रहा है, ऐसी जानकारी ब्यूरो अध्यक्ष डॉ. गिरधारीलाल बजाज ने दी. डॉ. बजाज ने बताया कि होली यह वसंत ऋतु आगमन का प्रतीक है. वसंत ऋतु में पतझड मौसम शुरू होता है और वृक्षों को नये पत्ते आते है. उसी प्रकार जीवन में भी होली के अवसर पर अब तक हुई सभी बातों को भूलकर जीवन की शुरूआत नये सिरे से उत्साह के साथ करनी चाहिए. यह संदेश हमें होली त्यौहार के माध्यम से मिलता है.
गुलाल विधि कार्यक्रम के दौरान रामपुरी, नानकनगर, कृष्णानगर, सिध्दि विनायक कॉलोनी, म्हाडा कॉलोनी, प्लॅटिनम अम्पॉयर, राम लक्ष्मण संकुल, सहकार नगर, अनुपम नगर, मणिपुर ले आउट व शेगांव रहाटगांव रोड के आसपास की विविध कॉलोनियों में रहनेवाले सिंधी समाज बंधुओं के परिवार में होली के पश्चात व होली तक दिवंगत हुुए रिश्तेदारों को दु:ख से उभारने के लिए उन्हें घर- घर जाकर गुलाल का टीका लगाने की परंपरा का निर्वाह सिंधी समाज के गणमान्य नागरिक व पंच कमेटी द्बारा किया जा रहा था. किंतु अब कालांतर में यह परंपरा बदल दी गई.
अब संपूर्ण परिवार व इष्ट मित्रों को स्थानीय बजाज धर्मशाला में आमंत्रित कर गुलाल विधि का कार्यक्रम पिछले दो दशकोें से किया जा रहा है. इस साल 84 परिवारों को गुलाल विधि कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है. कुछ शोकाकुल परिवारों को अनावधान से निमंत्रण नहीं मिला तो वे पत्र को ही निमंत्रण समझकर कार्यक्रम में उपस्थित रहे. सैकडों समाज बंधुओंं की उपस्थिति में गुलाल विधि संपन्न होने के पश्चात धुलिवंदन का कार्यक्रम शुरू किया जायेगा. हर साल की तरह इस साल भी धुलिवंदन कार्यक्रम के पश्चात उपस्थित समाज बंधुओं को ब्यूरोें की ओर से स्नेह नाश्ता दिया जायेगा. इस अवसर पर सभी सिंधी समाज बंधुओं से उपस्थित रहने का आवाहन ब्यूरो अध्यक्ष डॉ. गिरधारीलाल बजाज, सचिव प्रकाश पुरसवानी, उपाध्यक्ष मिलनमल जैसवानी, सहसचिव पुरूषोत्तम बजाज कोषाध्यक्ष रमेशलाल बजाज ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से किया है.