अमरावती

55 बटूओं की सामूहिक मौन्ज

श्री शैव गुरव हितकारी मंडल का वार्षिक महोत्सव

* राज्यस्तरीय सम्मेलन में उमडे सैकडों समाजबंधू
* उपवर वर-वधू परिचय सम्मेलन रहा सफल
अमरावती/दि.10– श्री शैव गुरव हितकारी मंडल द्बारा आज कौंडेश्वर संस्थान में आयोजित वार्षिक महोत्सव में 55 बटूओं की सामूहिक मौन्ज कार्यक्रम लिया गया. एक साथ 55 बटूओं का मौन्ज समारोह विभिन्न मान्यवरों की उपस्थिति में संपन्न हुआ. इस आयोजन के तहत श्री शैव गुरव समाज के राज्यस्तरीय सम्मेलन व उपवर वर-वधू परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया था. जिसे भारी प्रतिसाद मिला.
श्री शैव गुरव हितकारिणी मंडल द्बारा आयोजित इस वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में सांसद नवनीत राणा, पूर्व सांसद अनंत गुढे, पूर्व महापौर विलास इंगोले, राजू भेले, पूर्व विधायक अरुण अडसड, पूर्व विधायक ज्ञानेश्वर धाने पाटील, पूर्व महापौर चेतन गावंडे, पूर्व मनपा सदन नेता तुषार भारतीय, पूर्व पार्षद मंजुषा जाधव, युवासेना विभागीय समन्वयक सागर देशमुख, पूर्व पार्षद आशिष अतकरे सहित विभिन्न मान्यवरों ने शिरकत कर सभी का उत्साह बढाया.
कार्यक्रम में श्री शैव गुरव हितकारिणी मंडल द्बारा बताया गया कि, वर्ष 1958 सामाजिक जिम्मेदारी का ध्यान रखकर अमरावती जिला अंतर्गत श्री शैव गुरव हितकारिणी मंडल की स्थापना की गई. मंडल द्बारा हर वर्ष जनवरी में मकर संक्रांति पर्व पर समाज बंधूओं का सम्मेलन व मेधावी छात्रों के गौरव समारोह सहित कोजागिरी उत्सव, सामूहिक मौन्जी बंधन, उपवर वर-वधू परिचय आदि सामाजिक उपक्रमों का आयोजन किया जाता है. समाज बंधूओं की मदद से बुधवारा में गुरव समाज भवन की निर्मिति की गई है. भविष्य में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन करने का मनोदय भी संस्था द्बारा व्यक्त किया गया. कार्यक्रम में कार्यकारिणी के अध्यक्ष शरद देवरणकर, प्रकल्प प्रमुख मनोज तायडे, उपाध्यक्ष गोपाल चिखलकर, गोविंद रोहणकर, मिलिंद पहाले, युवक आघाडी अध्यक्ष भूषण पुसतकर, उपाध्यक्ष राहुल मोरे, धिरज तायडे, भूषण खांजोडे, महिला आघाडी जिला संगठक दिपाली बेलवाणकर, जिलाध्यक्ष तृप्ति व्यवहारे, नलिनी चिखलकर, साधना बोराटने, संजिवनी मारोडकर सहित असंख्य समाज बंधू प्रमुखता से उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button