अमरावतीमहाराष्ट्र

सामूहिक पारायण समारोह……

अंबाडा-स्थानीय श्री मुद्गुलभारती महाराज संस्थान में रविवार 12 जनवरी को सामूहिक पारायण समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर शिल्पाताई गणेशे की सुमधुर वाणी में श्री गजानन महाराज विजय ग्रंथ का पारायण हुआ. सामूहिक पारायण में 200 महिलाएं सहभागी हुई. सामूहिक पारायण से गांव में भक्तिमय वातावरण निर्माण हुई.

Back to top button