अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

22 को पुरे जिले में करे मास विक्री बंदी

श्रीमहाकाली माता शक्तिपीठ प्रतिष्ठान के शक्ति महाराज की मांग

अमरावती/दि.09- साढे पांच सौ वर्ष के बाद सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर श्रीराम जन्मभूमी अयोध्या में श्रीराम मंदिर ट्रस्ट की ओर से भव्य श्रीराम मंदर प्रभू की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को हो रही है. जिसके चलते 22 जनवरी के दिन पुरे जिले में मांस बेचने वाली दुकानों को बंद रखने की मांग जिलाधिकारी से प.पु.संत श्री पीठधीश्वर श्री शक्ति महाराज ने की है.
आज मंगलवार को जिलाधिकारी के मार्फत राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस व अजीत पवार, विभागीय आयुक्त को भेजे निवेदन देने में कहा गया कि प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने वाली है. जिसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पुरे देश के 140 करोड लोगों को दिवाली मनाने का आवाहन किया है. यह दिन देशवासियों के लिए गौरव पूर्ण देश है. जिसके लिए सोमवार 22 जनवरी को पुरे राज्य में मांस विक्री केंद्रों को बंद करने की मांग की गई. वही अगर इस दिन किसी स्थान पर मांस विक्री केंद्र शुरु रहा तो संगठनों व्दारा उसे बंद किया जाएगा. अगर किसी तरह से कानून-सुव्यस्था बिगडती है तो उसकी जवाबदारी संगठन की रहेगी. ऐसी चेतावनी भी निवेदन में दी गयी. इस समय शक्ति महाराज के साथ रेखा शेंद्रे, सतीश शेंद्रे, अश्विनी अजमीरे, वर्षा बघेल, राधा पाली, कंचन पाली, आचल सुर्यवंशी, गोविंद यादव, गुड्डु यादव, मुन्ना ठाकुर, कैलाश सिंह ठाकुर, प्रिती आजी आदि उपस्थित थे.

 

Back to top button