अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

16 को अपंग जनता दल का सामूहिक आत्मदाह आंदोलन

एसबीआई के रिजनल मैनेजर को दी गई चेतावनी

अमरावती/दि.11- दिव्यांगों को कर्ज मंजूर करते समय नाहक ही तकलीफे देने और उनकी दिशाभूल करने वाले बैंक मैनेजर पर तत्काल कार्रवाई की जाये. इस मांग के लिए अपंग जनता दल द्वारा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य शाखा कार्यालय के समक्ष आगामी 16 जुलाई को सामूहिक आत्मदाह आंदोलन किया जाएगा, ऐसी चेतावनी अपंग जनता दल सामाजिक संगठन द्वारा एसबीआई के रिजनल मैनेजर को एक पत्र के जरिए दी गई है.
इस पत्र में बताया गया कि, सरकार द्वारा दिव्यांगों को स्वयं रोजगार हेतु सहायता उपलब्ध कराने के लिए अपंग बीज भांडवल योजना शुरु की गई है. जिसके तहत विगत 2 वर्ष के दौरान कई दिव्यांगों ने इस योजना का लाभ मिलने हेतु आवेदन किया है. परंतु स्टेट बैंक की पलसापुर (अचलपुर), लेहगांव (मोर्शी), घुईखेड (चांदूर रेल्वे) तथा धामणगांव रेल्वे के शाखा कार्यालयों द्वारा आवेदक दिव्यांगों को अलग-अलग वजहें बताते हुए बैंकों में चक्कर काटने पर मजबूर किया गया. इसे लेकर विगत 11 जून को दिव्यांगों ने जिलाधीश कार्यालय के समक्ष आंदोलन किया था. पश्चात हुई चर्चा के दौरान संबंधित बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों ने 8 दिन के भीतर इन प्रस्तावों को मंजूर करने की बात कही थी. परंतु अब तक इन प्रस्तावों पर संबंधित बैंक शाखाओं द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है. जिससे त्रस्त होकर अब दिव्यांगों ने आगामी 16 जुलाई को श्याम चौक स्थित स्टेट बैंक के मुख्य कार्यालय के समक्ष सामूहिक आत्मदाह करने का निर्णय लिया है.
ज्ञापन सौंपने वालो में धनश्री राजेश पटोकार (वाघडोह, अचलपुर), कंचन कुकडे (शिरजगांव भि., मोर्शी), रंजना गणेश गोंडाणे (घुईखेड, चांदूर रेल्वे) व शालू अमर ठोसर (तिवरा, धामणगांव रेल्वे) का समावेश है.

Related Articles

Back to top button