
* संपर्क करने का आग्रह
अमरावती/ दि. 13-राजस्थानी हितकारक मंडल अंतर्गत राजस्थानी महिला मंडल ने आगामी 31 मार्च को गणगौर के सामूहिक उजवने रखे हैं. जिसमें सहभागी होने का आवाहन महिला मंडल ने राजस्थानी महिलाओं े किया है.
इसके लिए प्रोजेक्ट डायरेक्टर समता केडिया 7020445990, रुचि ककरानिया 9823081292, निशा भूतड़ा 9359367172, भाग्य श्री डागा 8308408349, स्नेहल उपाध्याय 9309740500, ललिता कातरेला 9422917583, उषा मुकुंद राठी 9665435759, रश्मि अग्रवाल 9422955519, अर्चना देवडिया 9422855778, कोषाध्यक्ष राधिका अटृल 9420520400, सचिव रेशू खंडेलवाल 9561854069,अध्यक्ष उर्मिला कलंत्री 9403051936 से संपर्क कर सकते हैं. हर वर्ष की तरह 31 मार्च को गणगौर के सामूहिक उजवने होंगे. जिसमें आमंत्रितों हेतु दो मीठा दो नमकीन के साथ 20 व्यक्ति के लिए स्वादिष्ट भोजन रहेगा. 17 नारियल और उजवने करने वाली सखी को सुंदर गिफ्ट रहेगा, ऐसी जानकारी महिला मंडल ने दी.