अमरावतीमहाराष्ट्र

9 अप्रैल को सामुहिक उपनयन संस्कार

महाराष्ट्रीयन ब्राह्मण मंडल का आयोजन

परतवाडा /दि.11– स्थानीय ब्राह्मण सभा मंगल कार्यालय में महाराष्ट्रीयन ब्राह्मण मंडल द्वारा 9 अप्रैल बुधवार को सुबह 10.15 बजे से सामूहिक उपनयन संस्कार का आयोजन किया गया है. जिसमें समाज बंधुओं से अपने संबंधित रिश्तेदारों या परिवार के बटूकों का उपनयन संस्कार करने का आग्रह किया गया है. उपनयन संस्कार के लिए कुछ नियम बनाये गये है. जिसमें प्रति बटूक 7001 रुपए की राशि रखी गई है. 9 अप्रैल को दिये गये समय के अनुसार ब्राह्मण सभा मंगल कार्यालय में उपनयन संस्कार संपन्न होगा.
उपनसन संस्कार समारोह का आवेदन छायाचित्र स्वरुप में उपलब्ध है. जिसे भरकर शुल्क सहित मंडल को 15 मार्च तक भेजना अनिवार्य है. उपनयन संस्कार समारोह में सहभागी होने वाले परिवारों को अपने घर में ही कुलाचार व अन्य उपनयन पूर्व के कार्य करने होंगे. उपनयन संस्कार स्थल पर आष्टवर्ग, मातृ भोजन, सोडमौज इत्यादी व्यवस्था मंडल द्वारा की जाएगी. किंतु सोडमौज के लिए नये वस्त्र बटूकों के परिवार को लाना होगा. पूजा की सामग्री मंडल द्वारा दी जाएगी. बटूकों के उपनयन संस्कार शुल्क में बटूक के माता-पिता या पालकों सहित 10 व्यक्तियों के भोजन की व्यवस्था मंडल द्वारा की गई है. इसके अतिरिक्त व्यक्ति के लिए 100 रुपए अतिरिक्त शुल्क भरना होगा.
कार्यक्रम में बटूक के परिवार के 10 से अधिक सदस्य न होने पाये. निमंत्रण पत्रिका मंडल की ओर से छापी जाएगी. जिसके लिए अपने बटूक का प्रवेश निश्चित 15 मार्च तक करना अनिवार्य है. बाहरगांव से आने वाले बटूकों के परिवार के लिए ही निवास की व्यवस्था की गई है. कम से कम 5 बटूकों का पंजीयन होने पर ही उपनयन संस्कार का आयोजन होगा. बटूकों के पंजीयन के लिए नितिन प्रभाकर काशीकर (सिविल लाइन, 9146737501), सतीश गोपालकृष्ण जोशी (अमरावती रोड, 9975287291), मुकूंद हरिभाउ भारतीय (कांडली, 9420624468), पल्लवी प्रमोदराव धर्माधिकारी (ब्राह्मण सभा कालोनी 9372206252), मनोज विजयराव आसरकर (विदर्भ मिल नई चाल 9890744293), हर्षद सुधाकरराव देशमुख (रामनगर कांडली 9420721792), संजीव देशपांडे (ब्राह्मण सभा कालोनी 9730756009), संदीप दत्तात्रय चापोरकर (ब्राह्मण सभा कालोनी 9766287186), माधुरी वामनराव भवालकर (वकील लाइन 9822051241) से संपर्क करें और शुल्क मंडल के बैंक के खाता क्रमांक (701820021270788) में जमा करवाये. ऐसा आग्रह उपनयन संस्कार समिति द्वारा किया गया है.

Back to top button