अमरावती

पुरूष वार्ड को किया कुटीर इमारत में स्थानांतरित

उपजिला अस्पताल  की अजीबोगरीब कार्यप्रणाली

परतवाड़ा/अचलपुर/दी.२३ – आदिवासी अंचल मेलघाट का ध्यान रखते हुए  स्थानीय उपजिला अस्पताल में अनेक सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है.पुरुषो के इलाज की समुचित व्यवस्था होने से अस्पताल में बड़ी संख्या में पुरुष भी उपचार के लिए आते है.पुरुषो का इलाज करने के लिए मुख्य इमारत में ही योग्य प्रबंधहोने के बावजूद अस्पताल प्रशासन ने पुरुषो को सरकारी ग्रामीण (कुटीर )रुग्णालय में स्थानांतरित करना शुरू कर दिया है.अस्पताल प्रबंधन की अजीबोगरीब कार्यप्रणाली से मरीजो में आक्रोश पनपने लगा है.किसी पुरुष के रोग की जांच तो उपजिला की मुख्य इमारत में ही की जाती और पश्चात उसे उपचार के लिए 6किमी दूर कुटीर अस्पताल में भर्ती किया जायेगा.हाल ही में इस प्रकार का निर्णय लिए जाने की जानकारी मिली है.पुरुष वार्ड का कुटीर में शिफ्टिंगलगभग तय हो चुका है.
अचलपुर उपजिला अस्पताल की क्षमता 100 बेड की होने के बाद भी रोजाना यहां 150 से ज्यादा महिला व पुरुष उपचार के लिए आते है.गत कुछ वर्षों में गर्भवती महिलाओं की संख्या भी बढ़ी है.महिला मरीजो की संख्या बढ़ने से पुरुष वार्ड के 30 बेड को कुटीर में स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया है.उपजिला में महिलाओं के लिए तीन वार्ड आरक्षित है.इसमे प्रमुखता से एक वार्ड परिवार नियोजन, एक वार्ड प्रसूति के लिए और एक वार्ड को बालक और सामान्य उपचार के लिए रखा गया है.पुरुषो के लिए एक वार्ड का प्रबंध था,किंतु महिला मरीजो की बढ़ती संख्या देखते हुए पुरुष वार्ड को शिफ्ट किया जा रहा है.पुरुषो को कुटीर में अपना इलाज करने भर्ती होना पड़ेंगा.कुटीर में तीन वैधकीयअधिकारी, पांच परिचारक और एक परिचारिका अपनी सेवाएं देंगी.
-200 बेड की क्षमता की जाए-:पूर्व मंत्री वसुधा देशमुख के कार्यकाल में अचलपुर में 100 शयन क्षमता के साथ उपजिला अस्पताल की नींव रखी गई थी.तब और आज के मरीजो की संख्या में काफी इजाफा हो चुका है.निश्चित रूप से स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर है.मरीजो के लिए यह अस्पताल जीवनदायिनी है.पिछले पंद्रह वर्षो से कुटीर अस्पताल को 200 बेडक्षमता के साथ आधुनिक संसाधनों से लैस करने की मांग की जा रही है.शहर में शिवसेना और अन्य सामाजिक संघटनो के प्रयासों को सफलता मिलने के बाद 200 बेड के अस्पताल की घोषणा भी की गई है,किंतु इसका क्रियान्वयन अभी तक नही हुआ है.प्रत्यक्ष में अधिक क्षमता के अस्पताल का मुहूर्त कब निकलेगा,इसकी लोगो को प्रतीक्षा है.
-मरीजो की संख्या में वृद्धि -:उपजिला अस्पताल अचलपुर में 100 बेड की व्यवस्था है.रोजाना यहां डेढ़सौ से ज्यादा मरीज इलाज के लिए आते है.इसमे महिलाओ की संख्या ज्यादा होती है.योग्य उपचार करने की दृष्टि से पुरुष वार्ड को कुटीर में स्थानांतरित  किया जा रहा है.अचलपुर में भर्ती पुरुषो को रुग्नवाहिका से कुटीर में भेजा जायेगा.
-डॉ सुरेंद्र ढोले,अधीक्षक,उपजिला अस्पताल,अचलपुर

Related Articles

Back to top button