अमरावती

ट्रैक्टर ट्राली के चके से कुचलाकर मजूदर की मौत

कुटंगा गांव की घटना, रेती तस्करों के कारण जान गवाई

धारणी/ दि.1 – रेती की ढुलाई करने वाले ट्रैक्टर ट्राली के चके में कुचला जाने के कारण एक मजदूर की मौत हो गई. यह घटना रात 12.30 बजे कुटंगा गांव में घटी. ताराचंद बाबू ठाकरे (40) यह सडक दुर्घटना में मरने वाले मजदूर का नाम है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रात 12.30 बजे अमर ठाकरे रेती से लदे बगैर नंबर के ट्रैक्टर ट्राली को लेकर कुटंगा गांव से जा रहा था. गांव के मुठवा चौक में चालक ने खतरे के जगह पर ट्रैक्टर लापरवाही पूर्वक चलाया. जिसके कारण ट्रैक्टर पर बैठा ताराचंद ठाकरे नीचे गिर गया और उसके सिर पर से ट्रैक्टर ट्राली का चका गुजर गया. ट्रैक्टर से सिर कुचला जाने केकारण मजदूर की मौेके पर ही मौत हो गई. इसके बाद अमर ठाकरे ने मजदूर की लाश एक पुराने आश्रम शाला में डाल दी और लाश पर मिट्टी डालकर सबूत मिटाने का प्रयास किया. इसके बाद वह ट्रैक्टर ट्राली लेकर भाग गया. ट्राली खेत में ले जाकर छिपा दी और ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया. पुलिस ने गहन तहकीकात के बाद अमर रामलाल ठाकरे (28) को गिरफ्तार कर लिया. उसका साथ फरार है. इस मामले में पुलिस ने दफा 304 अ, 279, 379, 201 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा करते हुए धारणी उपजिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद लाश रिश्तेदारों को सौंपी.

Related Articles

Back to top button