अमरावती

होटल गोल्डन आर्क में भीषण आग

40 लाख रूपयों के नुकसान का अनुमान

  • शॉर्टसर्किट से आग लगने का अंदेशा

  • अग्निशमन विभाग की सतर्कता से बडा अनर्थ टला

अमरावती/दि.21 – स्थानीय एमआयडीसी की ओर जानेवाले पुराना बायपास मार्ग पर स्थित होटल गोल्डन आर्क रेस्टॉरेंट एन्ड बार में विगत रविवार 19 सितंबर की दोपहर शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी. यह आग इतनी भीषण थी कि, महज 15 से 20 मिनट के भीतर पूरा रेस्टॉरेंट जलकर खाक हो गया. सौभाग्य से 19 सितंबर को गणेश विसर्जन की वजह से ड्राय डे रहने के चलते होटल में कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था. जिसकी वजह से इस अग्निकांड में किसी तरह की कोई जनहानी नहीं हुई.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक जुना बायपास रोड स्थित होटल गोल्डन आर्क में रविवार की दोपहर करीब 2.15 बजे आग लगने की जानकारी मिलते ही अग्निशमन दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचा और आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया गया. इस समय तक होटल में रखा अधिकांश साजो-सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो चुका था. साथ ही होटल की रसोई में रखे करीब 8 से 10 सिलेंडर भी आग की लपटोंकर में फंसकर काफी हदतक गरम हो चुके थे. जिन्हें अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने पूरी सावधानी के साथ होटल से निकाला और दूर ले जाकर रखा. जिसकी वजह से सिलेंडर फूटने से बच गये और संभावित हादसा टल गया. करीब एक घंटे बाद यह आग काबू में आयी. इस आग पर काबू पाने के काम में अग्निशमन विभाग के अधीक्षक अजय पंधरे, सैय्यद अनवर, संतोष केंद्रे, फायरमैन रोशन अलोडे, धनराज कांदे, गोविंद झुले, हर्षद दहातोंडे, वैभव गजभारे, सूरज लोणारे, गोकुल मुंडे, मोहन महल्ले, वाहन चालक प्रणय पुसदकर, राजेश लढे, मोहन तंबोले व राउत ने महत प्रयास किये.

Related Articles

Back to top button