मेलघाट के चाकर्दा गांव में भीषण आग, अनेक मकान जलकर राख
भाग्यवश कोई जीवितहानि नहीं, लाखों रुपए का नुकसान

धारणी (अमरावती)/दि.5 – मेलघाट के धारणी तहसील के नागठाणा के पास चाकर्दा गांव में मंगलवार की रात बस्ती में भीषण आग लग गई. इस आग में 7 मकान जलकर राख हो गया तथा 2 मकानों को नुकसान पहुंचा. आग इतनी भीषण थी कि, कुछ ही समय में बस्ती के घरों को अपनी चपेट में लेना शुरु कर दिया. आग लगी तब कोई भी नागरिक घर में नहीं थे, इस कारण जीवितहानि टल गई, लेकिन संबंधितों का लाखों रुपए का नुकसान हुआ. इस आग से संबंधित परिवार के सदस्य बेघर हो गये है.
जानकारी के मुताबिक चाकर्दा गांव के एक मकान को मंगलवार 4 मार्च की रात 9 बजे के दौरान अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भूषण रुप धारण कर लिया और आसपास के मकानों को अपनी चपेट में ले लिया. करीबन 7 मकान आग की चपेट में आ गये. आग को काबू में करने के लिए ग्रामवासियों ने अथक प्रयास किये. लेकिन आग के भीषण रुप धारण कर लेने से नागरिकों द्वारा इस आग को काबू में करना असंभव था. 7 मकान इस आग से जलकर राख हो गये. इस भीषण आग में दुपहिया वाहन, गैस सिलेंडर, आभूषण, अनाज, कपडे व अन्य जीवनावश्यक वस्तु जलकर राख हो गये. खेत से लायी की तुअर पूरी तरह से जल गई. इस आग से संबंधित परिवार सडकों पर आ गये. गृहनिर्माण विभाग और स्थानीय प्रशासन द्वारा संबंधितों को सहायता करने की मांग की जा रही है. हर वर्ष मेलघाट में इस तरह की घटनाएं घटित होती है और आदिवासी परिवार बेघर हो जाते है. इसके बावजूद मेलघाट में आग बुझाने के लिए यंत्रणा उपलब्ध नहीं है. मेलघाट के अनेक मकान कूड और मिट्टी के है. यह बहुल इलाका है. यहां सैकडों छोटी बस्तियां है. मेलघाट के अधिकांश गांव में पानी की सुविधा नहीं है, इस कारण आग लगने के बाद उसे काबू में कैसे करना यह प्रश्न निर्माण होता है. प्रशासन द्वारा इन बातों की तरफ ध्यान देना आवश्यक है. मेलघाट में अग्निशमन उपलब्ध कर देने की आवश्यकता है. आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है. घटनास्थल पर नागरिकों की भारी भीड जमा हो गई है.