
धारणी/दि.21– काकरमल गांव से सटकर स्थित वनविभाग के जंगल में गुरुवार की शाम लगी भीषण आग से अनेक वनस्पती व घास जलने से हडकंप मच गया था. भागदौड कर धारणी रेंज के कर्मचारियों ने आग को काबू में किया.
धारणी से 16 किमी दूरी पर प्रादेशिक वनविभाग के दुनी और काकरमल गांव शिवार के जंगल में 17 अप्रैल को सूर्यास्त के समय आग लगने से सैकडों पेड जल गये और शत-प्रतिशत घास जलकर राख हो गये. आग इतनी भीषण थी कि, दुनी गांव से जंगल जलता हुआ दिखाई दे रहा था. आदिवासियों ने आग के फोटो भी निकाले धारणी की रेंजर पुष्पा सातारकर को यह जानकारी मिलते ही विशेष दल घटनास्थल की तरफ भेजा. वन मजदूर, वनपाल, वनरक्षक ने अथक प्रयास कर आग को काबू में किया. इस अवसर पर ग्लोअर मशीन का इस्तेमाल किया गया. धारणी का तापमान अब 41 डिग्री तक पहुंच गया है. इस कारण आग लगने की घटना जंगल में बढने की संभावना है. इस कारण वनविभाग को सतर्क रहने की आवश्यकता है. गांव-कस्बों के नागरिकों द्वारा जंगल में आग लगी दिखाई देने पर धारणी रेंज कार्यालय और समीप के वनकर्मियों को सूचना देने का अनुरोध रेंजर पुष्पा सातारकर ने किया है.