अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पोहरा-चिरोडी जंगल में भीषण आग

दोनों सर्कल की आग काबू में करने के लिए 5 ब्लोअर मशीन का इस्तेमाल

पोहरा बंदी (अमरावती)/दि.1 – पोहरा बीट वनखंड क्रमांक-42 में शुक्रवार को दोपहर में अचानक लगी आग देखते ही देखते चिरोडी बीट में भी फैल गई. जंगल की इस भीषण आग को काबू में करने के लिए वन अधिकारी और कर्मचारी लगातार परिश्रम कर रहे है.
वडाली वन परिक्षेत्र की पोहरा सर्कल में आने वाले पोहरा बीट वनखंड क्रमांक-42 में शुक्रवार को दोपहर 3 बजे के दौरान अचानक आग लग गई. इस आग ने देखते ही देखते भीषण रुप धारण कर लिया और यह आग तेजी से चांदूर रेल्वे वनपरिक्षेत्र के चिरोडी सर्कल के पश्चिम चिरोडी बीट वनखंड क्रमांक-311 तक पहुंच गई. जंगल में आग लगने की जानकारी चांदूर रेल्वे वनपरिक्षेत्र के अधिकारी भानुदास पवार और वडाली वनपरिक्षेत्र अधिकारी वर्षा हरणे के मार्गदर्शन में पोहरा सर्कल अधिकारी होमकांत सोरते, चिरोडी सर्कल के अधिकारी प्रकाश करे, वनरक्षक हेमंत पांगरे, सीमा गुजर, वन मजदूर शालीक पवार, रामू तिडके, सुरक्षा मजदूर सूरज राठोड, धारा जाधव, अमर जाधव आदि दोनों सर्कल के वन कर्मचारियों ने आग को काबू करने के प्रयास शुरु किये है. 5 ब्लोअर मशीन सहित पारंपारिक तरीके का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. इस आग से जंगल के बडे पेड, गाजर घास सहित वनोषधी को भारी नुकसान पहुंचा है. जंगल में भीषण आग लगने से वन्य प्राणी भी भागने लगे है. इस भीषण आग की चपेट में कितना हेक्टेअर जंगल आ गया, इसका अनुमान अब तक नहीं लग पाया है. वन अधिकारी और कर्मचारी अभी भी इस आग को काबू में करने के प्रयास में जुटे हुए है.

Back to top button