अमरावती

इम्युनिटी बढाने मास्टर शेफ ने दी रेसीपी की जानकारी

पोदार जम्बो किड्स स्कूल का सराहनीय उपक्रम

बडनेरा/ दि. 7– पोदार जम्बो किड्स स्कूल द्बारा विद्यार्थी व उनके पालको ेके लिए समय-समय पर विविध उपक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है. पिछले दो सालो से कोरोना महामारी के चलते सभी कार्यक्रम ऑनलाईन तौर पर चलाए जा रहे थे. किंतु अब कोरोना नियंत्रण में आने के पश्चात 4 जुलाई को ऑफलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें मास्टर शेफ ने दादी नानी की गुणकारी रेसीपी के टीप्स उपस्थित पालको व विद्यार्थियों को दीए.
मास्टर शेफ ने इम्युनिटी बढाने हेतु दादी-नानी की गुणकारी रेसीपी जैसे की भेल, रोटी, गुड के लड्डू, सलाद आदि बनाने की टीप्स दी. पोदार जम्बो किड्स द्बारा इस उपक्रम की पालक व विद्यार्थियों ने सराहना की. इस अवसर पर प्राचार्य मनीषा संगर ने विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र देकर उन्हें प्रोत्साहित किया. वहीं मुख्याध्यापिका प्रिया वानखडे ने उपस्थित विद्यार्थियो का मनोबल बढाया. पालको ने भी अपना फीडबैट वीडियों बनाकर दिया. कार्यक्रम को सफल बनाने सभी शिक्षिकाओं ने अथक प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button