अमरावती

मास्टरदा सूर्यसेन व स्वामी विवेकानंद को याद किया

नवजागरण मनिषी व क्रांतिकारी स्मरण समिती का उपक्रम

अमरावती/दि.12 – नवजागरण मनिषी व क्रांतिकारी स्मरण समिती, अमरावती ने क्रांतिकारी शहीद मास्टरदा सुर्यसेन और महान मनीषी स्वामी विवेकानंद को सम्मानपूर्वक याद किया गया.
12 जनवरी शहीद क्रांतिकारी मास्टरदा सूर्यसेन इनका शहादत दिन और महान मनीषी स्वामी विवेकानंद इनके जन्मदिन को उचीत सम्मान, मूल्य-बोध और नीति-नैतिकता के साथ महावीर नगर समिती के कार्यालय पर मनाया और साथ ही जनता से आवाहन किया की उनके जीवन से सीख लेकर तमाम अंधविश्वासों तथा कुसंस्कारो और धर्मान्धता के खिलाफ वैज्ञानिक चिंतन का समाज में प्रचार-प्रसार करे और आधुनिक वैज्ञानिक शिक्षण के लिए संघर्ष करे साथ ही तमाम तरह के जनवादी हक्क के लड़ाई में अपना समर्थन देते हुए युवाओ को गलत रास्ते पर लेजानेवाली नीतियों का पुरजोर विरोध करे और साथ ही बढ़ती महंगाई और बढ़ती बेरोजगारी एवं निजीकरण के खिलाफ जनांदोलन का गठन करे. इस कार्यक्रम में समिती के पदाधिकारी और कार्यकर्ता गणेश मुंधरे, सतीश ढोरे, अतुल मानतकर, प्रियंका मुंधरे, नीलू दास, गाडगे काका, वैभव सरोदे, श्रियंका दास, रूपेश ठाकुर, अंजलि जावरकर, विशाल देउळकर, यश जावरकर आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button