शाहरुख हत्याकांड प्रकरण में मास्टर माईंड गिरफ्तार
प्रकरण में आया नया मोड
* पुरानी रंजिश के चलते दी थी आरोपी शेख समीर को सुपारी
अमरावती/दि. 29 – हाल ही में पठान चौक में मो. शाहरुख मो. राजीक की हुई हत्या के मामले में हमलावर युवक को गिरफ्तार किए जाने के बाद इस प्रकरण की गहन जांच करते हुए नागपुरी गेट पुलिस ने घटना के मास्टर माईंड को गिरफ्तार कर लिया है. इस कारण इस हत्याकांड प्रकरण में नया मोड आ गया है. गिरफ्तार किए गए इस आरोपी का नाम पठानपुरा निवासी शेख शहजाद उर्फ लैला शेख कलीम (25) है.
बता दे कि, पठान चौक निवासी मो. शाहरुख मो. राजीक की पांच दिन पूर्व देर रात एक बजे आरोपी शेख समीर शेख मुश्ताक ने चाकू से गला कांटकर निर्मम हत्या कर दी थी. इस घटना के कुछ ही देर बाद बिसमिल्ला नगर निवासी आरोपी शेख समीर शेख मुश्ताक को गिरफ्तार कर लिया गया था. आरोपी द्वारा सोची-समझी साजिश के तहत शाहरुख को मौत के घाट उतारा रहने का संदेह पुलिस को था. इस कारण घटनास्थल के आसपास घटना के समय कौन खडा है, किस तरह की गतिविधियां चल रही है, इस बाबत पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले थे. पश्चात शुक्रवार 28 जून को मृतक के भाई सहित परिवार के सदस्य और क्षेत्र के नागरिको ने इस घटना के मास्टर माईंड को गिरफ्तार करने की मांग की थी और संबंधित का नाम भी बताया था. पश्चात पुलिस ने प्रकरण की गंभीरता से जांच करते हुए शनिवार 29 जून को इस घटना के मास्टर माईंड पठानपुरा निवासी शेख शहजाद उर्फ लैला शेख कलीम (25) को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक शेख शहजाद और मृतक शाहरुख के बीच पुरानी रंजिश थी. इस रंजिश के चलते ही शेख शहजाद ने बिसमिल्लानगर निवासी शेख समीर को सुपारी देकर शाहरुख को मारने के लिए भेजा था, ऐसा कहा जा रहा है. मामले की जांच नागपुरी गेट पुलिस आगे कर रही है.